MLC 2025: शिमरॉन हेटमायर ने सात छक्‍के लगाकर मचाई तबाही, 78 रन की तूफानी पारी से नंबर एक सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को धोया, सिएटल ओर्कास ने दर्ज की रोमांचक जीत

MLC 2025: शिमरॉन हेटमायर ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाकर सिएटल ओर्कास को इस लीग में लगातार तीसरी जीत दिलाई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शिमरॉन हेटमायर

Story Highlights:

सिएटल ओर्कास ने टेबल टॉपर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को चार विकेट से हराया.

शिमरॉन हेटमायर प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

हेटमायर ने 37 गेंदों में नॉटआउट 78 रन बनाए.

शिमरॉन हेटमायर ने मेजर क्रिकेट लीग 2025 में पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ बल्‍ले से तबाही मचाकर सिएटल ओर्कास को चार विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. हेटमायर ने 37 गेंदों में नॉटआउट 78 रन ठोके. अपनी तूफानी पारी में उन्‍होंने चार चौके और सात छक्‍के उड़ाए. हेटमायर के तूफान की बदौलत ओर्कास ने 169 रन का टारगेट तीन गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.ओर्कास की 8 मैचों में यह तीसरी जीत है आर छह अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं  सैन फ्रांसिस्को की 8  मैचों में यह दूसरी हार है. इस हार के बावजूद वह 12 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है.

Asia cup 2025 schedule: भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 में इस दिन होगी टक्‍कर, सामने आई बड़ी अपडेट

पहले बैटिंग करने उतरी सैन फ्रांसिस्को की शुरुआत काफी रही और कप्‍तान मैथ्‍यू शॉर्ट के रूप में पहले ओवर में ही दो रन के स्‍कोर पर पहला विकेट गंवा दिया.इसके बाद फिन एलेन और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पारी को संभालने की कोशिश की. फिन एलेन 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा मैकगर्क ने 35 रन बनाए.संजय कृष्णमूर्ति ने सैन फ्रांसिस्को के लिए सबसे ज्‍यादा 41 रन बनाए. टिम सीफर्ट ने 31 रन बनाए. शॉर्ट की टीम  20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन ही बना सकी.

खराब शुरुआत के बाद जीत

जवाब में उतरी ओर्कास की शुरुआत भी काफी खराब रही. स्‍टीवन टेल और काइल मेयर्स के रूप में ओर्कास ने 18 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए. एक छोर पर शायन जहांगीर टिके हुए थे और उन्‍होंने कप्‍तान सिकंदर रजा के साथ मिलकर स्‍कोर को 50 रन के पार पहुंचाया, मगर 10वें ओवर में ओर्कास को डबल झटका लगा. पहले तो ओवर की दूसरी गेंद पर कप्‍तान रजा 11 रन के स्‍कोर पर आउट हो गए और अगली गेंद पर शायन रन आउट आउट हो गए. वह 27 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

56 रन पर चार विकेट गिरने के बाद हेटमायर ने एक छोर को संभाला और वह टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर टिके रहे. उन्‍होंने 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. पिछले तीन मैचों में हेटमायर की यह तीसरी फिफ्टी और दिलचस्‍प बात यह है कि वह पिछली तीनों पारियों में नॉटाउट रहे. ओर्कास ने भी शुरुआती पांच मैच गंवाने के बाद अब अपने पिछले तीनों मैच जीते.

IND vs ENG: करुण नायर दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया से बाहर? मैच से 24 घंटे पहले सामने आए नए समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share