दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जिसे कम आंका, उसने 9 गेंदों में पांच छक्‍के उड़ा मचाई तबाही, 5 ओवर के मैच में सुपर किंग्‍स को वाशिंगटन फ्रीडम पर दिलाई 43 रन से जीत

MLC 2025: टेक्‍सास सुपर किंग्‍स ने पांच ओवर के मुकाबले में 88 रन का टारगेट देकर वाशिंगटन फ्रीडम को 43 रन से मात दी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

डोनोवन फरेरा

Story Highlights:

डोनोवन फरेरा ने 9 गेंदों में नॉटआउट 37 रन बनाए.

फरेरा ने अपनी तूफानी पारी में पांच छक्‍के लगाए.

टेक्‍सास सुपर किंग्‍स ने 43 रन से मुकाबला जीता.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 में जिस बल्‍लेबाज को सिर्फ एक मैच में मौका दिया था, उसने मेजर क्रिकेट लीग में 9 गेंदों में पांच छक्‍के उड़ाकर तबाही मचा दी. टेक्‍सास सुपर किंग्स के डोनोवन फरेरा ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 9 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोककर टीम को 43 रन से जीत दिलाई. सुपर किंग्‍स की 8 मैचों में यह छठी जीत है. वहीं वाशिंगटन फ्रीडम की 8 मैचों में दूसरी हार है.

'कोई कंफ्यूजन नहीं है, शुभमन गिल अपने प्‍लान को लेकर...', प्‍लेइंग इलेवन सेलेक्‍शन को लेकर कप्‍तान की आलोचना पर यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान

बारिश के खलल डालने की वजह से सुपर किंग्‍स और फ्रीडम के बीच 55 ओवर का मुकाबला खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए सुपर किंग्‍स ने दो विकेट पर 87 रन बनाए. मार्कस स्‍टोइनिस के रूप में सुपर किंग्‍स को पारी की दूसरी गेंद पर ही दो रन के स्‍कोर पर पहला झटका लग गया. इसके बाद डैरिल मिचेल छह रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए.

रंजने और फरेरा की तबाही

34 रन पर दो विकेट गिरने के बाद शुभम रंजने आर डोनोवन फरेरा ने बल्‍ले से तबाही मचा दी. दोनों छोर से चौके छक्‍कों की बारिश हुई. दोनों के बीच 12 गेंदों में 53 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई. शुभम ने 14 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से 39 रन बनाए. जबकि फेरेरा ने 9 गेंदों में नॉटआउट 37 रन बनाए.

88 रन के टारगेट के जवाब में उतरी फ्रीडम की टीम ने 18 रन के स्‍कोर के अंदर रचिन रवींद्र, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मिचेल ओवेन का विकेट गंवा दिया. 1.5 ओवर में भी फ्रीडम ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एक छोर पर ग्‍लेन फिलिप्‍स जम गए, मगर दूसरे छोर पर उन्‍हें कोई ऐसा साथ नहीं मिला, जिसके साथ मिलकर वह तूफानी बल्‍लेबाजी कर सके, जिस वजह से फ्रीडम की टीम 5 ओवर में चार विकेट पर 44 रन ही बना सकी. फिलिप्‍स 11 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे. नांद्रे बर्गर ने एक ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए.

IPL पर दाग लगाने वाला राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूर्व गेंदबाज बना मुंबई टीम का हेड कोच, स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप में लगा था बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share