मोहम्‍मद रिजवान ने PCB को दी धमकी, पाकिस्‍तान टी20 टीम से बाहर किए जाने के कारण PCB से हैं नाराज!

Mohammad Rizwan Warning to PCB: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से काफी नाराज हैं. जिसकी वजह उन्‍हें और बाबर आजम को टी20 टीम से बाहर किया जाना है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्‍मद रिजवान

Story Highlights:

मोहम्‍मद रिजवान को पाकिस्‍तान टी20 टीम से कर दिया गया बाहर.

रिजवान ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से हैं बाहर.

Pakistan Cricket News: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से काफी नाराज हैं. जिसकी वजह उन्‍हें और बाबर आजम को टी20 टीम से बाहर किया जाना है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के ग्रुप स्‍टेज से ही बाहर हो जाने के बाद पीसीबी ने उन्‍हें और बाबर को टी20 टीम से बाहर कर दिया था और बोर्ड के इसी व्‍यवहार से रिजवान नाराज हैं और ऐसे में वह बड़ा कदम उठाने  को मजबूर हो गए हैं. पीसीबी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाबर और रिजवान को बाहर कर दिया था, जबकि सलमान आगा को कप्तान बनाया गया.

हालांकि इस कदम से भी पाकिस्‍तान टीम की किस्मत नहीं बदली, क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड से 4-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा. बाबर और रिजवान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्‍तान टीम को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:  छह टीमें, 90 खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट, Olympics 2028 में क्रिकेट की वापसी पर आई बड़ी अपडेट

Watch: रियान पराग का अंपायर से पंगा, आउट दिए जाने पर खोया आपा, GT vs RR के मैच में मचा जमकर बवाल

मोहसिन नकवी से करेंगे मुलाकात

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार रिजवान पीसीबी के स्टार खिलाड़ियों को बिना किसी जानकारी के टीम से बाहर किए जाने के व्यवहार से नाखुश थे. वह अपने टी20 चयन पर अधिक स्पष्टता के लिए पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी से मिलने वाले हैं. पाकिस्तानी कप्तान के करीबी सूत्रों ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया- 

रिजवान को जैसे ही मौका मिलेगा, वह पीसीबी अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और टी20 टीम से बाहर किए जाने पर स्पष्टता मांगेंगे.


न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से वाइटवॉश के बाद रिजवान ने कहा थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए जाने से पहले उनसे कोई बात नहीं की गई थी. उन्‍होंने कहा था कि इस बारे में ना तो उन्‍हें  कुछ पता थ और ना ही उनसे कोई सलाह ली गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजवान सेलेक्‍श के मामलों में ज्‍यादा अधिकार चाहते थे और उन्होंने धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वह वनडे कप्तान के पद से इस्तीफा दे देंगे. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा- 

रिजवान मैच में चयन में अधिक अधिकार चाहते हैं और संभावना है कि अगर उन्हें पूर्ण अधिकार नहीं दिए गए तो वह वनडे कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं.

सोर्स ने आगे बताया कि रिजवान ने अंतरिम कोच आकिब जावेद से बहस की, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में पांच गेंदबाज चाहते थे.

'ईडन गार्डंस के पिच क्‍यूरेटर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दो', LSG से हार के बाद KKR टीम में भड़का गुस्‍सा, CAB अधिकारी को भी सुनाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share