तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए ईस्ट जोन स्क्वॉड में जगह मिली है. यह रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बाद उनका पहला लाल गेंद का मुकाबला होगा. इशान किशन को ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है. वह हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशर के लिए दो मैच खेले थे. इनमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे. ईस्ट जोन स्क्वॉड में आकाश दीप, मुकेश कुमार और रियान पराग को भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए अभिमन्यु ईश्वरन को ईस्ट जोन टीम का उपकप्तान बनाया गया.
ADVERTISEMENT
34 साल के मोहम्मद शमी आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आईपीएल में खेले थे. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ मैच में छह विकेट लिए थे. वहीं लाल गेंद क्रिकेट में उनका आखिरी मुकाबला रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए नवंबर 2024 में था. वह भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के दावेदार थे. मगर न तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जगह मिली और न ही हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना गया. बताया गया कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है.
सूर्यवंशी दलीप ट्रॉफी स्टैंड बाय में
14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को दलीप ट्रॉफी के लिए स्टैंड बाय में रखा गया है. वह हाल ही में भारतीय अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. ईस्ट जोन की टीम में पिछले रणजी सीजन में बंगाल की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले सुदीप चटर्जी को जगह नहीं मिली. लेकिन दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले सुदीप कुमार घरामी को स्टैंड बाय में रखा गया है.
दलीप ट्रॉफी इस बार फिर से जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2023-24 के सीजन के बाद फिर से ऐसा हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला 28 अगस्त को ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन स्क्वॉड
इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, आकाश दीप.
स्टैंड बाय- मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक समाल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह.
ADVERTISEMENT