किसकी जिंदगी में पत्थर हूं? स्टार पेसर मोहम्मद शमी का रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा

मोहम्मद शमी ने उन लोगों पर हमला बोला है जो उन्हें रिटायर करवाना चाहते हैं. शमी ने कहा कि, पता नहीं मैं किसकी जिंदगी में पत्थर बन चुका हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार के बाद निराश मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने आलोचकों पर हमला बोला है

शमी ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मोहम्मद शमी उन लोगों पर बरसे जो उनकी रिटायरमेंट को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आपकी रिटायरमेंट से किसकी जिंदगी बनेगी तो इसपर उन्होंने करारा जवाब दिया. शमी ने कहा कि, मैं किसकी जिंदगी का पत्थर हूं जो इस तरह की अफवाहें लोग फैला रहे हैं.

महाराष्ट्र के सेलेक्टर ने पृथ्वी शॉ के कमबैक पर दिया बड़ा बयान, बोले- उसकी बैटिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी बल्कि...

शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली. लेकिन शमी ने यहां साफ कर दिया कि वो तभी रिटायर होंगे जब वो खेल से या तो बोर हो जाएंगे या फिर उनके भीतर मोटिवेशन नहीं बचेगा. इसके बाद शमी ने कहा कि वो जब भी इंटरनेशनल मैच के लिए सेलेक्ट नहीं होंगे तो वो डोमेस्टिक मैचों में हिस्सा लेंगे.

पता नहीं कुछ लोग क्यों मुझे रिटायर करवाना चाहते हैं

शमी ने न्यूज24 से खास बातचीत में कहा कि, किसकी जिंदगी आसान हो जाएगी अगर मैं रिटायरमें ले लूंगा. मैं किसकी जिंदगी में पत्थर बना हूं कि तुमको मुझसे रिटायरमेंट चाहिए? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा. मैं छोड़ दूंगा. वहीं अगर मुझे नहीं चुना जाएगा तो मुझे कोई परवाह नहीं, मैं डोमेस्टिक खेलूंगा. रिटायरमेंट तब आप लेते हैं जब आप क्रिकेट से बोर हो जाते हैं. वहीं जब आप सुबह 7 बजे नहीं उठना चाहते हैं. मेरे लिए अभी समय नहीं आया है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं 5 बजे भी उठूंगा.

बता दें कि शमी इस फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का हिस्सा थे. लेकिन एशिया कप 2025 से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि वो इस फॉर्मेट में टीम प्लान का हिस्सा नहीं हैं.

मेरा सिर्फ एक सपना बचा है: शमी

शमी ने कहा कि मेरा सिर्फ एक सपना है और मैं चाहता हूं कि मैं साल 2023 वर्ल्ड कप की खराब किस्मत को साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप में बदलूं. मैं सिर्फ वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. मैं विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं. साल 2023 में हम जीत के बेहद करीब थे. ये एक ऐसा सपना था जो पूरा हो सकता था लेकिन शायद किस्मत को मंजूर नहीं था.

'विराट कोहली को ये सब पता था, उन्होंने ही किया होगा', मोहम्मद शमी ने पूर्व कप्तान को ठहराया जिम्मेदार, ये है मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share