ADVERTISEMENT
स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को लेकर दो बड़े खुलासे किए है, जिसमें से एक चैंपियंस ट्रॉफी और दूसरा न्यूजीलैंड दौरे को लेकर है. शमी ने खुलासा किया है कि कोहली अक्सर उनकी मां से फोन पर बात करते थे और जब वह इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए दुबई आई थीं तो कोहली ने उनसे मुलाकात की और भारत की जीत के बाद उनका आशीर्वाद लिया. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद कोहली, शमी और शमी की मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
'पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से हम मना नहीं कर सकते, क्योंकि भारत सरकार...', IND vs PAK मैच पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान
शमी की मां को कम ही मौकों पर स्टेडियम में बेटे का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मौजूद थीं. आप की अदालत शो में शमी ने कहा-
विराट मेरी मां से फोन पर बात करते थे. वह उनसे कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली थीं और जब वह सालों बाद मैच देखने आईं तो मैंने विराट को बताया कि वह वहां हैं. इसलिए वह उनसे मिलने गए.
भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने कोहली के साथ एक हल्के-फुल्के पल को भी याद करते हुए खुलासा किया कि कैसे कोहली एक कमेंटेटर के सवालों का अंग्रेजी में जवाब देते हुए मुस्कुरा रहे थे. शमी ने कहा-
मैं अंग्रेजी में जवाब देने की पूरी कोशिश कर रहा थ. मैंने मजाक में यह भी कहा कि मैं न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान विराट को अपने साथ इसलिए लाया था, क्योंकि कीवी खिलाड़ियों का लहजा बिल्कुल अलग है. जब मैंने बात खत्म की तो विराट ने पूछा कि मैं उन्हें क्यों लाया हूं.
मोहम्मद शमाी मार्च 2025 के बाद से ही चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 खेले और फिर अगस्त में ईस्ट जोन की तरफ से दलीप ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेले थे.
IND vs PAK, Asia cup 2025: शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चोटिल! जानें दुबई में ट्रेनिंग के दौरान उपकप्तान के साथ क्या हुआ?
ADVERTISEMENT