AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के पास पाकिस्तान के इस T20I रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका, फिर भारत होगा निशाने पर, अनजानी टीम के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम को सितंबर 2024 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में हार नहीं मिली है. इस बीच में उसने लगातार नौ मुकाबले जीते हैं. अब उसके पास एक खास लिस्ट में जाने का मौका है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Cameron Green

Cameron Green of Australia hits 6 during the fourth T20I against West Indies at Warner Park Sporting Complex in Basseterre, Saint Kitts and Nevis, on July 26, 2025.

Story Highlights:

भारत के अलावा किसी फुल टाइम मेंबर टीम ने लगातार 10 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीते.

ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड जैसे बड़ी टीमों ने लगातार नौ टी20 इंटरनेशनल जीते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा रही है. वह लगातार नौ मुकाबले जीत चुकी है. यह ऑस्ट्रेलिया का इस फॉर्मेट में लगातार जीत का रिकॉर्ड है. इससे पहले कभी उसने लगातार इतने मैच नहीं जीते. ऑस्ट्रेलिया को टी20 में आखिरी बार हार इंग्लैंड दौरे पर सितंबर 2024 में मिली थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 अगस्त को उसे जीत मिली जो उसकी लगातार नौवीं टी20 विजय रही. अब ऑस्ट्रेलिया के पास एक खास लिस्ट में शामिल होने का मौका है. साथ ही पाकिस्तान, न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पछाड़ने का मौका है. इसके लिए उसे 12 अगस्त को साउथ अफ्रीका के सामने दूसरा टी20 जीतना होगा.

कनाडा ने 5 गेंद में जीता 50 ओवर का मैच, विरोधी टीम 23 पर ढेर, 7 खिलाड़ी जीरो पर आउट, भारतीय मूल के बॉलर ने 5 ओवर में 7 रन पर लिए 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया लगातार नौ टी20 मुकाबले जीतकर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बहरीन, इटली, नामीबिया, सऊदी अरब के बराबर आ चुका है. इन सबने भी अलग-अलग समय पर टी20 इंटरनेशनल में लगातार नौ टी20 इंटरनेशनल जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया एक मुकाबला जीतने के साथ ही भारत के बाद आईसीसी का दूसरा पूर्णकालिक सदस्य बन जाएगा जिसके नाम लगातार 10 या इससे ज्यादा टी20 जीत होगी.

भारत ने लगातार कितने T20I मैच जीते हैं?

 

भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में लगातार 12 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना रखा है. उसने यह कमाल नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के दौरान किया था. इसके अलावा भारत ने जून 2024 में लगातार आठ मैच जीते थे. टीम इंडिया ने तीन बार लगातार सात-सात टी20 जीतने का कमाल कर रखा है.

किस टीम के नाम है लगातार सर्वाधिक टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड

 

लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युगांडा के नाम है. उसने अक्टूबर 2024 के बाद से अभी तक लगातार 17 मैच मुकाबले जीते हैं. उसका यह सिलसिला जारी है और अभी वह अजेय रहते हुए आगे बढ़ रही है. उसके बाद स्पेन का नाम आता है जिसने फरवरी 2023 के बाद से कोई टी20 मुकाबला नहीं गंवाया और लगातार 15 मैच जीते हैं.

लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीतने वाली टीमें

टीम जीत
युगांडा 17
स्पेन 15
जापान 14
मलेशिया  13
बरमूडा 13
अफगानिस्तान 12
रोमानिया 12
भारत 12
यूएई 12

मोहम्मद सिराज की दिलेर बॉलिंग ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को किया अचंभित, बोले- मुझे बताओ वह क्या खाता-पीता है क्योंकि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share