टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और वर्तमान में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की हाल ही में मुलाकात हुई. दोनों को एक हाई प्रोफाइल शादी में देखा गया. दोनों ही उत्कर्ष संघवी और ध्वनि कानूनगो की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत भी हुई. धोनी और गंभीर के अलावा कई और क्रिकेटर्स भी इस शादी में मौजूद थे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी हाजिरी लगाई. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ आईपीएल खेलते हैं. उन्हें कई बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में ट्रेनिंग करते देखा गया है.
ADVERTISEMENT
6,6,6, संजू सैमसन का Asia Cup 2025 के लिए सेलेक्शन से पहले गरजा बल्ला , 54 रन की तूफानी पारी से टीम को जिताया T20 मैच
रोहित भी थे शादी में मौजूद
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद गंभीर फिलहाल ब्रेक पर हैं. भारत को अपना अगला टूर्नामेंट एशिया कप 2025 में खेलना है. इसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. मेन इन ब्लू अपना पहला मैच यूएई में 10 सितंबर को खेलेगी. ऐसे में कहा जा रहा है कि 19 अगस्त को सेलेक्टर्स टीम इंडिया का ऐलान कर देंगे.
एशिया कप के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी हकदार बताई जा रही है.
वहीं अगर रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं. रोहित को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में देखा जाएगा. रोहित एशिया कप नहीं खेलेंगे क्योंकि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.
क्या धोनी खेलेंगे आईपीएल 2026?
एमएस धोनी ने अब तक ये कंफर्म नहीं किया है कि वो आईपीएल 2026 खेलेंगे या नहीं. इस बीच संजू सैमसन की ट्रेड डील भी चर्चा का विषय है. कहा जा रहा है कि चेन्नई की टीम सैमसन को लेने में फिलहाल कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. सैमसन राजस्थान की फ्रेंचाइज से ये कंफर्म कर चुके हैं कि वो रिलीज होना चाहते हैं.
धोनी अगर अगला सीजन खेलेंगे तो वो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे. धोनी ने साल 2024 सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी. आईपीएल 2025 के बीच में उन्होंने फिर से कप्तानी संभाली क्योंकि गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
ADVERTISEMENT