आईपीएल 2026 सीजन के लिए संजू सैमसन का नाम ट्रेड विंडो के लिए जहां सबसे पहले सामने आया. वहीं एशिया कप 2025 के लिए भी उनका नाम रेस में चल रहा है. इन सबके बीच संजू सैमसन आईपीएल 2025 सीजन की समाप्ति के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान में उतरे तो उन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया. संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट एसिसियेशन के प्रदर्शनी मैच में 54 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे केसीए सेक्रेटरी इलेवन की टीम ने प्रेसीडेंट इलेवन की टीम को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराया. इस तरह संजू ने एशिया कप 2025 में अपने सेलेक्शन के लिए और मजबूत दावा भी पेश किया है.
संजू और विनोद का का गरजा बल्ला
वहीं केरल क्रिकेट एसोसियेशन की सेक्रेटरी इलेवन के लिए ओपनिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद आए. विनोद ने चारों तरफ आकर्षक शॉटस लगाये तो दूसरे छोर से दो विकेट गिर गए थे. उसके बाद नंबर चार पर संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने विनोद के साथ मिलकर जीत की नींव रखी. विनोद ने 29 गेंद में सात चौके और पांच छक्के से 69 रन बनाए तो संजू ने 36 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 54 रन की पारी खेली. जिसके चलते सेक्रेटरी इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाने के साथ एक विकेट से जीत अपने नाम कर ली. जबकि इस मैच में संजू सैमसन की बैटिंग आकर्षण का केंद्र रही.
ये भी पढ़ें :-