आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम में जब इरफ़ान पठान का नाम नहीं आया तो सभी हैरान हो गए थे. इरफ़ान के कमेंट्री से बाहर होने के पीछे रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना करना माना जा रहा था. लेकिन अब शायद इशारों ही इशारों में वो नाम सामने आया गया, जिसकी आलोचना करने के चलते पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान कमेंट्री पैनल से बाहर चल रहे हैं.
आईपीएल में 14 मैच होते हैं और अगर मैं आपकी सात बार आलोचना कर रहा हूं तो फिर मैंने बहुत ही हल्का हाथ रखा है. गलती आपने 14 बार की है. मैंने सिर्फ दिखाई सात बार ही है.
इरफ़ान पठान ने आगे किसी भी खिलाड़ी से दुश्मनी को लेकर कहा,
बड़ौदा से आने वाले जितने भी खिलाड़ी है, इसमें से कोई भी एक ये नहीं कह सकता है कि इरफ़ान भाई और युसूफ भाई ने हमें सपोर्ट नहीं किया. किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है.
मैंने हार्दिक का नाम लक्ष्मण को बताया था
इरफ़ान पठान ने आगे साल 2012 के एक किस्से को याद करते हुए बताया कि उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण से हार्दिक पंड्या को लेने की सिफारिश भी की थी. पठान ने कहा,
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर ये बात स्वीकारी भी थी कि अगर वो इरफ़ान पठान की बात मान लेते तो शायद हार्दिक पंड्या सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते. किसी भी खिलाड़ी की आलोचना करने में कोई बुराई नहीं है. खुद सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी भी इससे होकर गुजरे हैं. लेकिन मैं पंड्या के खिलाफ इस्तेमाल किये गए अपमानजनक शब्दों के खिलाफ हूं.
इरफ़ान पठान की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने बतौर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज और बल्लेबाज काफी नाम बनाया. इरफ़ान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में 1105 रन बनाए और एक शतक भी लगाया. इसके अलावा 120 वनडे में उनके नाम 1544 रन और 24 टी20 में 172 रन उन्होंने बनाए. जबकि गेंदबाजी में टेस्ट में 100 विकेट, वनडे में 173 विकेट तो टी20 में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं.