महेंद्र सिंह धोनी ने इस बात को माना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वॉड में कमियां हैं. इसका असर आईपीएल 2025 में प्रदर्शन पर पड़ा. धोनी ने लेकिन कहा कि दिसंबर में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के दौरान इन कमियों को दूर करने पर काम किया जाएगा. उन्होंने साथ ही बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के साथ बने रहेंगे. उनके आने से टीम की बैटिंग मजबूत होगी. यह बल्लेबाज चोट की वजह से आईपीएल 2025 के बीच से बाहर हो गया था. गायकवाड़ का सीएसके के लिए आखिरी मैच 8 अप्रैल को मुल्लांपुर में था. इसके बाद धोनी को कप्तानी संभालनी पड़ी थी. सीएसके पिछले आईपीएल सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. उसे 14 में से चार मैच में ही जीत मिली थी.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान, इन दो मैदानों में होंगे मुकाबले, जानिए कहां खेलेंगे भारत-पाकिस्तान
धोनी ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सीएसके को लेकर कहा, 'हम अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़े चिंतित थे लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारा बल्लेबाजी क्रम काफी व्यवस्थित है. ऋतु (गायकवाड़) वापसी करेंगे. उन्हें चोट लगी थी. वह वापसी करेंगे तो अब हम काफी व्यवस्थित हो जाएंगे.'
धोनी ने गायकवाड़ के वापस आने पर खुशीद जताई और कहा कि साल के आखिर में जो मिनी ऑक्शन होगा उसके जरिए टीम को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने (आईपीएल 2025 में) ढिलाई बरती. कुछ कमियां थीं जिन्हें हमें दूर करने की जरूरत थी. दिसंबर में एक छोटी नीलामी होने वाली है. हम उन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.’
धोनी ने कहा कमियां का पता करेंगे
धोनी ने माना कि पिछले दो सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन खराब रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि कहां पर कमी है इसका पता करना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'हां, पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं. हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन जरूरी यह है कि आप सीख लें. हां, आपका सीजन खराब रहा. लेकिन क्या गलती हुई? और यही सवाल पिछले साल भी हमारे सामने था. हमारा सोचना था कि कुछ कमियां हैं. इनका समाधान ढूंढ़ना होगा.'
धोनी बोले- सब सुलझा लेंगे
धोनी ने सीएसके के फैंस को खूब सराहा और आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने का वादा किया. 44 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे लगता है कि ज्यादातर मौकों पर हम यह पता करने में सफल रहे हैं कि क्या गलत हुआ. खेल में आप कभी बहुत अच्छे हो सकते हैं और ऐसा समय भी आता है जब अच्छा प्रदर्शन नहीं होता. सीएसके में ज्यादातर समय हमारे लिए अच्छा रहा. इसलिए हम प्रक्रिया की बात करते हैं. लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि नतीजा हमारे पक्ष में आए. पिछले साल ऐसा नहीं हुआ. लेकिन आगे के लिए कोशिश करेंगे कि सब सुलझ जाए और अपना अच्छा प्रदर्शन करें.'
ADVERTISEMENT