5 किलो दाल-चावल, टूथपेस्‍ट, चप्‍पल..., वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनवर्सरी पर MCA ने तोहफे में क्या-क्‍या दिया? सुनील गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गज को भी किया सम्‍मानित

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ऐतिहासिक वानखेड़े स्‍टेडियम के 50 साल पूरे होने का जश्‍न मना रहा है. सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में एसोसिएशन ने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गजों को सम्‍मानित किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

समारोह के दौरान मुंबई के पूर्व खिलाड़ी

Highlights:

वानखेड़े स्‍टेडियम के 50 साल पूरे होने का जश्‍न

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ग्राउंड्समैन को दिए गिफ्ट

ग्राउंड्समैन को गिफ्ट में मिले घरेलू सामान

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ऐतिहासिक वानखेड़े स्‍टेडियम के 50 साल पूरे होने का जश्‍न मना रहा है. सप्ताह भर चलने वाले इस  समारोह में एसोसिएशन ने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गजों को सम्‍मानित किया. इस दौरान एसोसिएशन ने अपने 178 एक्टिव ग्राउंड्समैन को भी इस मौके पर बड़े गिफ्ट ह‍ैंपर्स दिए्.ग्राउंड स्टाफ को जो बड़े-बड़े तोहफे दिए गए, उनमें घरेलू सामान भी शामिल थे.एमसीए के जश्न की सीरीज का समापन 19 जनवरी को एक भव्य समारोह के साथ होगा. 

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार ग्राउंड्समैन को जो तोहफे दिए गए हैं, उनमें पांच-पांच किलो गेहूं, चावल और दाल, मेडिकल और हाइड्रेशन किट के साथ मिक्सर ग्राइंडर, बैक-पैक, मिनी किट बैग और कमर पाउच. टी बैग  और केतली. तौलिए और नैपकिन.पेन और नोटपैड.चादर और तकिया.टी-शर्ट, ट्रैक पैंट, शॉर्ट्स, मोजे, जूते, चप्‍पल, जैकेट, सनग्‍लासेस, कैप और हैट,टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल, कंघी, कंबल, छाता, रेनकोट, बर्तन, सनस्क्रीन और यहां तक ​​कि सिपर बोतलें भी शामिल थीं. 

8 प्‍लेयर्स भी सम्‍मानित

सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में मुंबई टीम के उन 8 प्‍लेयर्स सुनील गावस्कर, करसन घावरी, पद्माकर शिवालकर, फारुख इंजीनियर, अजीत पई, मिलिंद रेगे, अब्दुल इस्माइल और राकेश टंडन को भी सम्‍मानित किया गया, जो 1974-1975 सत्र के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में हुए पहले फर्स्‍ट क्‍लास मैच का हिस्सा थे.बुधवार को एमसीए ने  10-10 लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया. 

यह घोषणा एमसीए सचिव अभय हड़प ने वानखेड़े में पहला फर्स्‍ट क्‍लास  मैच खेलने वाली मुंबई टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान की. इस कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन ने साल 1975 से पूर्व अधिकारियों को भी सम्मानित किया. एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनवर्सरी के समारोह  की शुरुआत पर सुनील गावस्कर और अन्य मुंबई कप्तानों को सम्मानित किया था. इस दौरान वसीम जाफर, विनोद कांबले,  संजय मांजरेकर, वसीम जाफर, राजू कुलकर्णी, चंद्रकांत पंडित, लालचंद राजपूत भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :- 

मनु भाकर-डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को मिला देश को सबसे बड़ा खेल सम्‍मान राष्‍ट्रपति ने किया खेल रत्‍न से सम्‍मानित, Video

'मुझे बताएं कि कितने कप्तान...', रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे युवराज सिंह, गौतम गंभीर को लेकर भी दिया बड़ा बयान

7 पारी में 5 शतक व 752 की भयानक औसत से बैटिंग करने वाले करुण नायर पर दिनेश कार्तिक का तीखा प्रहार, कहा- वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ही रहेगा क्योंकि...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share