मुशीर खान का इंग्लैंड में बवाली खेल, ओपन करते हुए ठोकी तूफानी फिफ्टी, टीम को वनडे में दिलाई पांच विकेट से जीत

मुशीर खान इंग्लैंड दौरे पर लगातार कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. एमसीेए इमर्जिंग टीम की ओर से खेलते हुए मल्टी डे मैचों के बाद अब वनडे में भी उनकी धूम जारी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुशीर खान

Story Highlights:

मुशीर खान ने 14 चौकों से 74 रन की पारी खेलते हुए एमसीए टीम को पांच विकेट से जिताया.

मुशीर खान ने बैटिंग के अलावा बॉलिंग में भी कमाल किया और एक विकेट लिया.

भारत के युवा बल्लेबाज मुशीर खान का इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. मल्टी डे मैचों के बाद अब उन्होंने वनडे मुकाबले में कमाल किया और टीम को शानदार जीत दिलाई. मुशीर खान ने 78 जुलाई को एमसीए इमर्जिंग प्लेयर्स की ओर से खेलते हुए 74 रन की तूफानी पारी खेली और एसएसीए टीम को पांच विकेट से धूल चटाई. मेजबानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 238 रन का स्कोर बनाया. उसके लिए डिलन रावल ने 64, कप्तान दानी खान ने 48 और विवान हुसैन ने 41 रन की पारी खेली. एमसीए की ओर से कप्तान प्रज्ञनेश कंपिल्लेवर ने चार तो प्रिंस बडियानी ने तीन शिकार किए. जवाब में एमसीए ने 28.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मुशीर के अलावा आयुष जिमारे ने भी फिफ्टी उड़ाई और नाबाद 60 रन बनाए.

जैक क्रॉली से भिड़ने के चलते बिगड़ी शुभमन गिल की बैटिंग! संजय मांजरेकर बोले- अगर उसमें आग होती तो...

पहले बैटिंग करते हुए एसएसीए टीम को कप्तान खान और रावल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. हिमांशु सिंह ने रावल को बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई. रावल ने 11 चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेली. इसके बाद भी एसएसीए की ओर से उपयोगी पारियों देखने को मिली. इस्माइल मोहम्मद ने 29 और फिरोज खुशी ने 15 रन बनाए. लेकिन ओम रायकर (7) और हिशाम खान (15) सस्ते में सिमट गए. निचले क्रम से भी केवल विवान हुसैन ही योगदान दे पाए. इससे मेजबान टीम 49.5 ओवर में निपट गई.

एमसीए के बल्लेबाजों की तूफानी बैटिंग

 

एमसीए जब बैटिंग को उतरी तो उसके बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज अपनाया. मुशीर और हर्षल जाधव ने चारओवर पूरे होने से पहले ही 44 रन जोड़ लिए. लेकिन हर्षल (20) के आउट होने के बाद कप्तान प्रज्ञनेश (4) और सूर्यांश शेडगे (2) सस्ते में निपट गए. इससे एमसीए का स्कोर तीन विकेट पर 69 हो गया. ऐसे में मुशीर ने हमलावर अंदाज अपनाया. उन्होंने 49 गेंद में 14 चौकों से 74 रन ठोक दिए.

आयुष जिमारे के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़ दिए जो केवल 47 गेंद में आए. यहां मुशीर आउट हो गए. लेकिन आयुष ने आयुष वर्तक (39) और मनन भट्ट (20) के साथ मिलकर टीम को 29वें ओवर में ही जीत दिला दी. वर्तक ने 33 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेली तो मनन ने 10 गेंद में दो चौके और दो छक्के लगाए. आयुष ने 52 गेंद में छह चौकों व दो छक्के से अर्धशतकीय पारी खेली. 

भारत में खेला गया अनोखा मैच! एक दिन में गिरे 33 विकेट, 4 बॉलर्स ने किए 5-5 शिकार, 87.5 ओवर का हुआ खेल और रन बने 305

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share