युवा क्रिकेटर मुशीर खान का इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने एमसीए इमर्जिंग प्लेयर्स की ओर से लगातार तीसरे मुकाबले में शतक लगाया. मुशीर ने लफबुरु टीम के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 154 रन की पारी खेली. इससे एमसीए ने पांच विकेट पर 384 का स्कोर बनाया. मुशीर के अलावा कप्तान सूर्यांश शेडगे ने शतक लगाया और 108 रन की पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाज शतक लगाने के बाद रिटायर हो गए. इनके अलावा हर्ष आघव ने 64 रन बनाए. लफबुरु टीम की ओर से ईसा नदीम ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
लंदन में खेले जा रहे मुकाबले में एमसीए को पहले बैटिंग मिली. उसने वेदांत मुरकर (3) और मनन भट्ट (0) को सस्ते में गंवा दिया. छह रन के कुल स्कोर पर ये विकेट गिरे. लेकिन मुशीर ने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए एक छोर थाम लिया. उन्होंने हर्ष के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की. हर्ष 91 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 64 रन बनाने के बाद आउट हुए.
अब मुशीर का साथ देने के लिए सूर्यांश क्रीज पर थे. दोनों ने मिलकर इंग्लिश टीम की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी. इन्होंने 196 रन की साझेदारी की. सूर्यांश ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 64 गेंद में 13 चौकों व छह छक्कों से 108 रन की पारी खेली. मुशीर ने 146 गेंद का सामना किया और 22 चौके व दो छक्के लगाए.
मुशीर ने बाद में बॉलिंग में भी कमाल किया और एक विकेट लिया. इससे लफबुरु टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तीन विकेट पर 83 रन के साथ की.
मुशीर ने इससे पहले चैलेंजर्स टीम के खिलाफ 125 रन की पारी खेली. इसमें 11 चौके व एक छक्का शामिल रहा था. उस मुकाबले में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए थे. पहली पारी में छह और दूसरी में चार विकेट चटकाए थे. वहीं एमसीए टीम के इंग्लैंड दौरे पर पहले मैच में 123 रन बनाने के साथ ही सात विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान छह विकेट तो एक पारी में ही लिए.
ADVERTISEMENT