कभी भारतीय और वर्ल्ड क्रिकेट का जाना माना चेहरा रहे एन श्रीनिवासन एक बार फिर चर्चा में हैं. ऐसे समय में जब क्रिकेट प्रशासन से उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं, उनका नाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (CSKCL) के टॉप पोजीशन से जुड़ गया है. अब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइज में से एक सीएसके का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
US Open 2025: युकी भांबरी का यादगार सफर सेमीफाइनल में खत्म, करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीतने से चूके, कांटे की टक्कर में ब्रिटिश जोड़ी ने हराया
क्रिकबज के अनुसार कंपनी के एक डायरेक्टर का कहना है
ऐसे समय में जब वर्ल्ड और फ्रेंचाइज क्रिकेट बदल रहा है, कंपनी को सभी बदलावों से निपटने के लिए उनके अनुभव और विजडम की जरूरत है.
CSKCL की ओर से जारी लेटेस्ट सूचना के अनुसार 80 साल के श्रीनिवासन फरवरी 2025 से कंपनी के डायरेक्टर हैं. उन्हें 10 मई 2025 को डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ डायेक्टर्स में से एक हैं. दरअसल उन्हें 24 अगस्त 2025 से 'पूर्णकालिक निदेशक' बनाया गया है. अन्य निदेशक आर श्रीनिवासन, राकेश सिंह, पीएल सुब्रमण्यन, संजय पटेल और वी मणिकम हैं. ई जयश्री 10 मई तक निदेशक थीं. काशी विश्वनाथन सीएसके के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ हैं.
CSKCL ने 27 सितंबर को ऑनलाइन एजीएम बुलाई है. एजीएम अधिसूचना में कहा गया है-
सूचित किया जाता है कि चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड की 11वीं एनुअज जनरल मीटिंग शनिवार 27 सितंबर, 2025 को सुबह 11.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) / अन्य ऑडियो विजुअल के जरिए (ओएवीएम") आयोजित की जाएगी. बिजनेस के कुछ बिंदु श्रीनिवासन और रूपा को निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करना है.
सोर्स का कहना है कि श्रीनिवासन सीएसके के मामलों में सक्रिय रुचि लेते हैं, खासकर जब फ्रेचाइज विदेशी लीगों में अपना बेस बढ़ा रही हो (साउथ अफ्रीका और अमेरिकी लीगों में इसकी सहायक टीमें हैं). एक सोर्स का कहना है कि श्रीनिवासन का निदेशक/चेयरमैन बनना कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइज का स्वामित्व श्रीनिवासन के परिवार के पास है. श्रीनिवासन के पास कंपनी के 4,27,400 शेयर हैं. रूपा के पास 36,440 शेयर हैं. जबकि श्रीनिवासन की पत्नी चित्रा के पास एक लाख से ज़्यादा शेयर हैं.
Women's ODI World Cup 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एलिसा हीली कप्तान तो इस गेंदबाज की एक साल बाद हुई वापसी
ADVERTISEMENT