T20I वर्ल्ड कप 2026 का भारत के किस मैदान में होगा फाइनल मुकाबला? इस स्टेडियम का नाम आया सामने

T20 world cup 2026 final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

National flags of India and Pakistan displayed before the start of ICC Men's Cricket World Cup match between India and Pakistan at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on October 14, 2023.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल पर बड़ी अपडेट

भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है फाइनल

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फिर से वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद एक बार फिर से इस मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

कौन-कौन से शहर में होंगे वर्ल्ड कप के मैच ?

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले साल 2026 के फरवरी माह में होना है और इसका फाइनल मुकाबला मार्च माह में खेला जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस मे छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई अहमदाबाद के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के मैदानों पर मैच कराने का प्लान बना रहा है.

पाकिस्तान के मैच भारत में नहीं होंगे

टी20 वर्ल्ड कप का एक सेमीफाइनल भारत में खेला जाएगा. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में अगर पाकिस्तान की टीम जाती है तो उसे श्रीलंका में खेला जा सकता है. अगर पाकिस्तान सेमाइफाइनल से पहले बाहर हो जाता है तो दूसरा सेमीफाइनल भारत में खेला जा सकता है.

भारत के अलावा और कौन से देश में होंगे मैच ?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले भारत से बाहर श्रीलंका में ही खेलेगी. ठीक उसी तरह जैसे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले, लेकिन वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सक थी. यही कारण है कि आईसीसी अभी विचार कर रहा है, पाकिस्तान की टीम फाइनल में गई तो फाइनल श्रीलंका में खेला जा सकता है. अन्यथा आठ मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब एक लाख फैंस के बीच मैच हो सकता है.

T20I वर्ल्ड कप 2026 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा ?

T20I वर्ल्ड कप 2026 में कु 20 टीमें भाग ले रहीं हैं। जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें :- 

शमी के टेस्ट टीम इंडिया से बाहर रहने पर सपोर्ट में उतरे अश्विन, कहा - सेलेक्टर्स ने उसको बताया...

टेस्ट टीम से तीन बड़े नाम गायब, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share