मुंबई इंडियंस के धुरंधर को रिप्लेस करके कप्तान बने टॉम लाथम का मैच से पहले हाथ टूट गया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. लाथम को इस सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर की जगह कप्तान बनाया गया था, जो इस वक्त मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में बिजी हैं, मगर अब लाथम भी चोट की वजह से 29 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्टार खिलाड़ी की महीनों बाद टीम में वापसी हुई है.
ADVERTISEMENT
ट्रेनिंग के दौरान लाथम के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. उनकी अनुपस्थिति में माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से धोया. वहीं हेनरी निकोल्स की भी महीनों बाद टीम में वापसी हुई है. वह न्यूजीलैंड के लिए पिछला वनडे मैच नवंबर 2024 में खेले थे.
अजिंक्य रहाणे ने जीत के बाद क्विंटन नहीं बल्कि मोईन अली के पढ़े कसीदे, कहा - नरेन के बीमार होने के बाद...
एक्स रे रिपोर्ट में चोट की हुई पुष्टि
लाथम के दाहिने हाथ में चोट लगी है. एक्स-रे रिपोर्ट से उनकी चोट की गंभीरता की पुप्टि हुई. मिच हे विकेटकीपर के रूप में लाथम की जगह लेंगे.विल यंग अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण नेपियर में होने वाले पहले मैच के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे.23 साल के अनकैप्ड बल्लेबाज राइस मारिउ को उनके कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा-
हमें इस सीरीज के लिए थोड़ा लचीलापन अपनाना पड़ा, क्योंकि कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से उपलब्ध नहीं हैं.इससे बाकी खिलाड़ियों को मौका मिलता है और पहली बार रीस को शामिल करना अच्छा है, साथ ही हेनरी का स्वागत भी है. हेनरी तीन महीने की चोट के बाद वापसी करते हुए अच्छे फॉर्म में हैं.
उन्होंने कहा-
सीरीज से पहले टॉम को कप्तान के रूप में खोना निश्चित रूप से निराशाजनक है और हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.माइकल के साथ टीम सुरक्षित हाथों में है, जिन्होंने टी 20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम:
हेनरी निकोल्स, मोहम्मद अब्बास, आदी अशोक, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे (विकेटकीपर), निक केली, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग
क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की पारी से KKR ने चखा जीत का स्वाद, राजस्थान को आठ विकेट से दी मात
ADVERTISEMENT