आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर की कप्तानी करने वाले नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में आखिरकार उनकी टीम ने दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा. केकेआर के लिए दूसरे मैच से ठीक पहले सुनील नरेन बीमार पड़ गए और उनकी जगह मोईन अली ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. जिससे अजिंक्य रहाणे ने जीत के बाद 97 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक नहीं बल्कि मोईन अली का तारीफ कर दी.
अजिंक्य रहाणे ने पहली जीत के बाद क्या कहा ?
राजस्थान के सामने आसानी से आठ विकेट की जीत के बाद रहाणे ने कहा,
पहले छह ओवरों में हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और उनके एक-दो विकेट गिर चुके थे. मिडिल ओवर काफी महत्वपूर्ण थे और दो स्पिनरों के साथ मैदान में थे. सुनील बीमार होने के चलते नहीं खेल सके तो मोईन ने मौका मिलते ही वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. आप चाहते हैं कि आपके खिलाड़ी इस प्रारूप में निडर हों, हमारे पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. हमारी गेंदबाजी इकाई को इसका श्रेय जाता है, वे हमेशा विकेट लेने की तलाश में रहते हैं. मोईन के साथ मैं हमेशा विकेट लेने की बातचीत कर रहा था और उन्होंने ऐसा किया. हमने मोईन को पूरी आजादी दी (बल्लेबाजी करते समय) लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.
क्विंटन डी कॉक की पारी से जीती केकेआर
वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए गुवाहाटी के मैदान में 151 रन ही बना सकी. जबकि केकेआर के गेंदबाजों ने उनको खुलकर खेलने नहीं दिया. केकेआर के लिए दो-दो विकेट वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण ने झटके. इसके जवाब में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 97 रनों की नाबाद पारी खेली और आसान जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें :-