आईसीसी ट्रॉफी विनर ने 41 की उम्र में की संन्‍यास से वापसी, दो लाख की जनसंख्‍या वाले देश के लिए खेलने का लिया फैसला

समोआ की टीम को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद करने के लिए न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज रॉस टेलर ने संन्‍यास से वापस आने का फैसला किया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रॉस टेलर, इंग्लैंड के इयान बेल, रोहित शर्मा

Story Highlights:

रॉस टेलर ने करीब चार साल पहले संन्‍यास लिया था.

उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड की तरफ से आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी आर आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप जीतने वाले रॉस टेलर ने 41 साल की उम्र में संन्‍यास से वापस आने का फैसला किया है. उन्‍होंने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. करीब चार साल पहले संन्यास लेने वाले टेलर ने दो लाख की जनसंख्‍या वाले देश के लिए खेलने के लिए संन्‍यास से वापसी का फैसला लिया. वह‍ अब समोआ को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद करेंगे. न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि अपनी मां के जन्म स्थान के देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा.

एन श्रीनिवासन बने CSK के चेयरमैन! सालों बाद हुई क्रिकेट प्रशासन में वापसी, BCCI के पूर्व अध्‍यक्ष को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा-

 

यह आधिकारिक है. मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा. यह सिर्फ उस खेल में वापसी से कहीं बढ़कर है, जिससे मैं प्यार करता हूं. अपनी विरासत, संस्कृति, गांव और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मैं खेल को कुछ वापस देने, टीम में शामिल होने और मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव शेयर करने के अवसर के लिए उत्साहित हूं.

 

 

टेलर का इंंटरनेशनल करियर

टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में 450 मैच खेले हैं, जिनमें 112 टेस्ट शामिल हैं. उन्होंने आखिरी बार 2022 में कीवी टीम की जर्सी पहनी थी और इस साल अप्रैल में आवश्यक स्टैंड-डाउन समय के बाद ही वे समोआ का प्रतिनिधित्व करने के योग्य हुए. न्‍यूजीलैंड के लिए उनके नाम 7683 टेस्‍ट रन, 8607 वनड रन और 1909 टी20 रन है.

उन्होंने न्यूजीलैंड मीडिया से कहा-

मैं हमेशा किसी ना किसी रूप में योगदान देना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं खेल के रूप में योगदान दूंगा. मैंने हमेशा सोचा था कि मैं युवा बच्चों को कोचिंग दूंगा और जहां भी संभव हो, गीयर दूंगा, लेकिन इसके खेल साइड में शामिल होने में सक्षम होना, यह कुछ ऐसा है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं.

टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाली विश्व कप एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग सीरीज़ में हिस्सा लेंगे, जहां समोआ का सामना ग्रुप 3 में मेजबान और पापुआ न्यू गिनी से होगा.

Women's ODI World Cup 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एलिसा हीली कप्‍तान तो इस गेंदबाज की एक साल बाद हुई वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share