ZIM vs NZ: 3 दिन में 9 विकेट से जीता न्यूजीलैंड, मैट हेनरी के तूफान के आगे जिम्बाब्वे ने किया सरेंडर

जिम्बाब्वे की टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के सामने पारी की हार तो बचाई लेकिन कीवी टीम को जीत से नहीं रोक सकी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे की पहली पारी में छह विकेट लिए.

Story Highlights:

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड ने 2016 के बाद पहली बार आपस में टेस्ट खेला.

मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए.

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट में तीन दिन के अंदर नौ विकेट से हरा दिया. बुलावायो में खेले गए मुकाबले में मैट हेनरी के नौ विकेटों के दम पर कीवी टीम ने जीत दर्ज की. मेजबान जिम्बाब्वे दोनों पारियों में 200 का स्कोर पार नहीं कर सकी. पहली पारी में उसने 149 बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 307 रन का स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे दूसरी पारी में बड़ी मुश्किल से 165 तक पहुंच सका और उसने पारी की हार टाली. न्यूजीलैंड को जीत के लिए आठ रन का लक्ष्य मिला और उसने इसे हासिल करने के लिए डेवॉन कॉनवे का विकेट गंवाया. दो मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है, लेकिन 2016 के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहला टेस्ट मैच रहा. अब दोनों टीमें दूसरे टेस्ट में 7 अगस्त से टकराएंगी.

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ी और फैंस सफेद हेड बैंड लगाकर क्यों आए

जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन के खेल का आगाज दो विकेट पर 31 रन के साथ किया. दिन के पांचवें ओवर में ही उसने निक वेल्च (4) को गंवा दिया. तीन ओवर बाद विंशेंट मसेकेसा (2) भी चलते बने. दोनों विकेट विल ओ'रुर्के को मिले. शॉन विलियम्स (49) और कप्तान क्रेग इर्विन (22) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. यहां पर हेनरी ने लगातार दो ओवर में इन दोनों को आउट किया और जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी. सिकंदर रजा पांच रन बना सके तो न्यूमैन न्यामहुरी एक पर आउट हुआ. इससे जिम्बाब्वे का स्कोर आठ विकेट पर 126 रन हो गया. तफादज्वा त्सिगा (27) और ब्लेसिंग मुजरबानी (19) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को पारी की हार से बचाया. लेकिन जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 165 पर निपट गई. हेनरी, ओ'रुर्के को तीन-तीन तो मिचेल सैंटनर ने चार विकेट लिए.

न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे-मिचेल का कमाल

 

इससे पहले डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल शतक नहीं बना सके लेकिन दोनों की उपयोगी पारियों से कीवी टीम ने 307 रन बनाए. कॉनवे ने 88 और मिचेल ने 80 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सके जिससे बड़ा स्कोर नहीं बन सका. तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी जिम्बाब्वे के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने 73 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि तनाका चिवांगा ने 51 रन देकर दो विकेट चटकाए.

'विराट कोहली को मैंने बाथरूम में रोते देखा', युजवेंद्र चहल का दिल तोड़ने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share