Abu Dhabi T10: निकोलस पूरन की टीम 41 गेंदों में फाइनल जीत तीसरी बार बनी चैंपियन, राजस्‍थान रॉयल्‍स से बाहर होने वाले ओपनर ने 21 गेंदों में ठोके नॉटआउट 56 रन

निकोलस पूरन की डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने तीसरी बार अबू धाबी टी10 लीग का खिताब जीत लिया है.

Profile

किरण सिंह

ट्रॉफी के साथ डेक्कन ग्लैडिएटर्स की

ट्रॉफी के साथ डेक्कन ग्लैडिएटर्स की

Highlights:

डेक्कन ग्लैडिएटर्स तीसरी बार बनी अबू धाबी टी10 लीग की चैंपियन

तीन बार अबू धाबी टी10 जीतने वाली पहली टीम बनी निकोलस पूरन की ग्‍लैडिएटर्स

टॉम कोल्हर कैडमोर ने 21 गेंदों में ठोके 56 रन

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अपने जिस ओपनर को रिलीज कर दिया था, उसने निकोलस पूरन की डेक्कन ग्लैडिएटर्स को तीसरी बार अबू धाबी टी10  का खिताब दिला दिया है. डेक्‍कन ने फाइनल में मॉरिसविल सैम्प आर्मी को 8 विकेट से हराया. मॉरिसविल के दिए 105 रन के टारगेट को महज 41 गेंदों में हासिल करके डेक्‍कन ने खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ डेक्‍कन तीसरी बार इस लीग को जीतने वाली पहली फ्रेंचाइज बन गई है. इससे पहले 2021 और 2022 में चैंपियन बनी थी. वहीं 2023 में रनर अप रही थी.

डेक्‍कन की खिताबी जीत के हीरो रिचर्ड ग्‍लीसन और टॉम कोल्हर कैडमोर रहे. ग्‍लीसन ने फाइनल में 16 रन पर दो विकेट लिए. वहीं कैडमोर ने 21 गेंदों पर नॉटआउट 56 रन ठोक दिए. उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और चार छक्‍के लगाए. 

ऑक्‍शन में रहे थे अनसोल्‍ड


कैडमोर के बल्‍ले से ये तूफानी पारी आईपीएल ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बाद निकली. वो आईपीएल 2024 में राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा थे, मगर आईपीएल 2025 ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइज में उन्‍हें रिलीज कर दिया था. ऑक्‍शन में वो 50 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, मगर किसी भी फ्रेंचाइज ने उन्‍हें नहीं खरीदा. आईपीएल ऑक्‍शन में अनदेखी के कुछ दिनों बाद ही उन्‍होंने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. 

डु प्‍लेसी ने टीम के लिए बनाए सबसे ज्‍यादा रन

फाइनल की बात करें तो मॉरिसविल की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 10 ओवर में सात विकेट पर 104 रन बनाए. फाफ डु प्‍लेसी ने 23 गेंदों पर अपनी टीम के लिए सबसे ज्‍यादा 34 रन बनाए. डेक्‍कन के ग्‍लीसन ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिए. वहीं महीश तीक्षाणा, एनरिक नॉर्किया, उस्‍मानतारिक और एबरार अहमद को एक- ए‍क सफलता मिली. 

कोल्‍हर की तूफानी पारी

105 रन के जवाब में मैदान पर उतरी डेक्‍कन को कैडमोर और कप्‍तान पूरन ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 3.2 ओवर में 51 रन ठोक दिए थे. पूरन के रूप में डेक्‍कन को पहला झटका लगा. वो 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर इसरु उदाना का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद कैडमोर को दूसरे छोर पर राइली रुसौ का साथ मिला. 95 रन के स्‍कोर पर रुसौ आमिर हमजा का शिकार बने. उन्‍होंने पांच गेंदों में 12 रन बनाए. इसके बाद कैडमोर और जॉस बटलर ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. बटलर पांच गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे. बटलर ने अपने अंदाज में मैच फिनिश किया. उन्‍होंने सातवें ओवर की 5वीं गेंद पर एक घुटने पर बैठकर मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का लगाया. 

ये भी पढ़ें: 

Exclusive : 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा तय', हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल को बताया चक्रव्यूह तोड़ने वाला

Exclusive: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, वहां न जाना बिल्कुल सही फैसला

हरभजन सिंह की चैंपियंस ट्रॉफी पर 2 साल पहले की गई भविष्यवाणी हुई सच, कहा-पाकिस्तान के लोग ही...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share