वैभव सूर्यवंशी नहीं रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के इस स्टार बैटर को बताया भविष्य का सितारा

रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है और वैभव सूर्यवंशी को अनदेखा किया है. शास्त्री ने कहा कि शुभमन गिल भविष्य के सितारे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान फील्डिंग करते वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी को रवि शास्त्री ने अनदेखा किया है

रवि शास्त्री ने कहा कि शुभमन गिल अगले उभरते सितारे हैं

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से गदर मचा दिया था. तब से लेकर अब तक हर जगह इस खिलाड़ी की चर्चा है. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. इससे पहले वो भारत की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके थे. वहीं इंग्लिश टीम के खिलाफ भी उन्होंने 5 यूथ वनडे में हिस्सा लिया था. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. 

'संजू सैमसन का CSK ट्रेड इस बार काम नहीं करेगा', आर अश्विन का बड़ा खुलासा, बोले- चेन्नई विश्वास नहीं...

सूर्यवंशी नहीं शास्त्री ने गिल को चुना

रवि शास्त्री से जब टीम इंडिया के राइजिंग स्टार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बिहार के क्रिकेटर को अनदेखा कर दिया और शुभमन गिल को चुना. गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. शास्त्री के अनुसार गिल भारतीय क्रिकेट के राइजिंग स्टार हैं. 25 साल का दाहिने हाथ का बैटर समय के साथ और बेहतर होता जाएगा. 

रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि गिल ही भविष्य का सितारा बनेगें. वो फिलहाल सिर्फ 25 साल के हैं और जिस तरह वो खेल रहे हैं, उससे वो और बेहतर होते जाएंगे. वो कमाल दिखा रहे हैं और बेहद ज्यादा शांत हैं. उनके पास टैलेंट है. जिस तरह वो बैटिंग करते हैं उससे पता चलता है कि उनके भीतर कितना टैलेंट है.

गिल काफी टैलेंटेड हैं: शास्त्री

शुभमन गिल ने 19 साल की उम्र में हैमिल्टन में 31 जनवरी, 2019 को डेब्यू किया था. गिल ने अब तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 113 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6000 रन बनाए हैं. वो वर्ल्ड नंबर 1 बैटर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 754 रन ठोके थे. 

शुभमन गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. ऐसे में पहली बार वो इंग्लैंड सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज में 700 से ज्यादा रन ठोक कर वो सेना देशों में ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने. 

बता दें कि गिल को जल्दी ही दलीप ट्रॉफी में फिर से एक्शन में देखा जाएगा. वो नॉर्थ जोन के कप्तान हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से बेंगलुरु में होगी.

'इस सीरीज में वो दम नहीं', भारत-इंग्लैंड सीरीज के रोमांच पर अंग्रेज खिलाड़ी को लगी मिर्ची, कहा - साल 2005 के एशेज के आगे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share