साल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस साल को खत्म होने में अब करीब 21 दिन बचे हैं. क्रिकेट के लिहाज से भारत के लिए ये साल काफी यादगार रहा. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता. साथ ही देश ने तीन भारतीय दिग्गजों की इस फॉर्मेट से विदाई देखी. वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और फिर रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा- विराट कोहली पूरी दुनिया में छाए रहे. हर जगह उनकी चर्चा हुई. इसके बावजूद इस साल विराट कोहली से ज्यादा पंजाब किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी को दुनियाभर में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया.
ADVERTISEMENT
गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट की लिस्ट जारी की, जिसमें टॉप पर अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ हैं. जो पेरिस ओलिंपिक में जेंडर विवाद को लेकर चर्चा में रही थीं और फिर उन्होंने गोल्ड भी जीता. दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में माइक टायसन हैं. टॉप 10 की लिस्ट में दो क्रिकेटर्स शामिल हैं और दोनों की क्रिकेटर भारत के हैं. इस लिस्ट में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सातवें नंबर पर है. जबकि 9वें नंबर पर हैरान करने वाला नाम है. पंजाब किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं.
गलती से खरीदने का दावा!
आईपीएल 2024 में शशांक की काफी चर्चा हुई थी. दरअसल पंजाब ने जब उन्हें खरीदा तो ऐसा दावा किया जा रहा था कि फ्रेंचाइज ने उन्हें गलती से खरीदा, मगर बाद में फ्रेंचाइज ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. इसके बाद शशांक ने 14 मैचों में 354 रन ठोक दिए थे. जिस वजह से वो छाए रहे. उन्हें आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइज ने 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वो रिटेन होने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने.
पंड्या के लिए साल 2024
हार्दिक पंड्या भी इस साल काफी छाए रहे. पहले तो आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वो आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए थे और रोहित शर्मा की जगह उन्हें फ्रेंचाइज ने नया कप्तान बनाया था. इसके बाद उनकी निजी जिंदगी की उथल पुथल भी काफी चर्चा में रही. वो पत्नी नताशा स्टानकोविच से अलग हो गए थे. इन उथल पुथल के बाद हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर काफी चर्चा में रहा, जिसमें उनकी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने ऐतिहासिक कैच लपका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच पलट दिया.
2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट
- इमान खलीफा
- माइक टायसन
- लैमिन यमल
- सिमोन बाइल्स
- जैक पॉल
- निको विलियम्स
- हार्दिक पंड्या
- स्कॉटी शेफलर
- शशांक सिंह
- रोड्रि
ये भी पढ़ें: