NZ vs WI, 2nd T20I : एक गेंद 5 रन के रोमांच में जीती न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज को आखिरी गेंद में तीन रन से मिली हार

NZ vs WI, 2nd T20I : न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्ट इंडीज की टीम को दूसरे टी20 मैच में जीत के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी और उसे तीन रन से हार मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

West Indies Matthew Forde

हार के बाद निराश मैथ्यू फोर्डे

Story Highlights:

NZ vs WI, 2nd T20I : न्यूजीलैंड ने बचाई टी20 सीरीज

NZ vs WI, 2nd T20I : वेस्ट इंडीज को दूसरे टी20 में मिली तीन रन से हार

NZ vs WI, 2nd T20I : वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पहले टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद वेस्ट इंडीज की टीम सीरीज पर कब्जा जमाते-जमाते रह गई. वेस्ट इंडीज को 208 रन के चेज में आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी. लेकिन उसके बैटर मैथ्यू फोर्डे कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर एक रन ही बना सके और वेस्ट इंडीज को तीन रन से हार झेलनी पड़ी. जिसके चलते सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है और अंतिम मैच नौ नवंबर को खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड ने बनाया विशाल टोटल

ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी तो 59 रन के स्कोर तक उसके दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद मार्क चैपमैन ने 28 गेंद में छह चौके और सात छक्के से 78 रन की पारी खेली. जबकि 14 गेंद में डैरिल मिचेल ने 28 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन का बड़ा टोटल बनाया. वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अधिक दो विकेट रोस्टन चेस ने झटके.

तीन रन से हारी वेस्ट इंडीज की टीम

वेस्ट इंडीज की टीम जब 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और 93 रन के स्कोर तक उनके छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद वेस्ट इंडीज के लिए अंत में नंबर नौ पर आने वाले मैथ्यू फोर्डे ने अपनी बैटिंग से सबको हैरान किया तो रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंद में एक चौके और छह छक्के से 45 रन बनाकर मैच को करीब लेकर गए. अंत में वेस्ट इंडीज को आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी तो मैथ्यू छक्का नहीं लगा सके. जिससे फोर्डे 13 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे और वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 204 रन बनाए और वह तीन रन से पीछे रह गई.

ये भी पढ़ें :- 

महिला टीम इंडिया के हर सदस्य को टाटा मोटर्स गिफ्ट करेगी ये स्पेशल SUV

T20 WC 2026 का किस मैदान में होगा फाइनल मुकाबला? इस स्टेडियम का नाम आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share