NZ vs WI: न्यूजीलैंड की हैट्रिक जीत, वेस्ट इंडीज का किया सफाया, 4 विकेट से जीता आखिरी मुकाबला, हेनरी- चैपमैन चमके

न्यूजीलैंड ने सीरीज व्हाइटवॉश कर दी है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. विंडीज की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को हरा दिया

न्यूजीलैंड ने मैच पर 4 विकेट से कब्जा किया

शनिवार को हुए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. मैट हेनरी ने 4 विकेट लिए और मार्क चैपमैन ने 64 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया . हैमिल्टन में वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर शुरू में ही लड़खड़ा गई और महज 161 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य आसानी से 30.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मिचेल स्टार्क जैसा कोई नहीं, 12 सालों में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले पेसर

एकतरफा मैच में न्यूजीलैंड की जीत

शुरुआत में न्यूजीलैंड के भी तीन विकेट जल्दी गिर गए थे और स्कोर 32 पर 3 हो गया था, लेकिन चैपमैन ने संभलकर खेला. माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 40 रन बनाए और दोनों ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. इस सीरीज़ का यह सबसे एकतरफा मैच रहा. इससे पहले टी-20 सीरीज में भी न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच होने हैं, पहला मैच 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा.

विंडीज की बैटिंग रही फ्लॉप

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता था, लेकिन उनके बल्लेबाज फिर से नहीं टिक पाए. पूरी सीरीज में टीम की यही समस्या रही. कप्तान शे होप ने दूसरे मैच में शतक लगाया था, लेकिन इस मैच में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने कहा, “हम बल्ले से बिल्कुल नहीं चल पा रहे. हालात को समझने और उस हिसाब से खेलने में हम पीछे रह गए. सिर्फ 36.2 ओवर तक बल्लेबाजी करना बिल्कुल स्वीकार नहीं है. हम रन बनाने की स्पीड ही नहीं बना पाए.”

मैट हेनरी ने किया कमाल

मैट हेनरी ने तीसरे ओवर में ही दो विकेट झटक लिए. पहले अकीम ऑगस्टे (17) और फिर केसी कार्टी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे. शे होप को जक फाउल्क्स ने 16 रन पर आउट कर दिया. 95 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे, तब रोस्टन चेज ने 38 रनों की लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें भी हेनरी ने आउट कर दिया.

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही. डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्र और विल यंग जल्दी आउट हो गए. लेकिन चैपमैन और ब्रेसवेल ने पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की और मैच खत्म कर दिया. चैपमैन ने 63 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. 27वें ओवर में मैथ्यू फोर्ड की एक ओवर से उन्होंने 19 रन बटोरे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. यह उनका सातवां वनडे अर्धशतक था.

AUS vs ENG: जानिए इंग्लैंड के जैमी स्मिथ को आउट देना क्यों था सही फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share