'14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के', वैभव सूर्यवंशी की ताकत से ओमान के खिलाड़ी हैरान, करो या मरो मैच से पहले दिखा खौफ

ओमान के प्लेयर्स इस बात से हैरान है कि वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे मार लेते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत और ओमान के बीच करो या मरो का मुकाबला.

वैभव सूर्यवंशी को लेकर खौफ में ओमान की टीम

भारत और ओमान की टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स के 10वें मुकाबले में मंगलवार को आमने सामने होगी. भारत के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह करो या मरो वाला है. इस मैच से पहले ओमान के खिलाड़ी स्टार भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर खौफ हैं. वह सूर्यवंशी की ताकत देखकर हैरान भी हैं. उन्हें इस पर यकीन नहीं हो रहा है कि सूर्यवंशी इतनी कम उम्र में लंबे लंबे छक्के कैसे मार लेते हैं.

फिर टकराए गौतम गंभीर और ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर, दोनों के बीच हुई मुलाकात

ओमान के युवा खिलाड़ी समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट सूर्यवंशी से यह सवाल पूछने के लिए काफी उत्सुक है कि वह 14 साल की उम्र में वह छक्के कैसे मार लेते हैं.

दो धमाकेदार पारी

सूर्यवंशी इस मुकाबले में दो धमाकेदार पारी खेलने के बाद उतरेंगे. यूएई के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद 14 साल के सूर्यवंशी ने पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ 28 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली थी. यूएई के खिलाफ उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के लगाए थे.

हर कोई नहीं कर सकता ऐसा

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार आर्यन ने कहा कि हमने वैभव सूर्यवंशी को सिर्फ़ टीवी पर देखा है और अब हम उनके ख़िलाफ खेलेंगे. जब आप 14 साल के होते हैं और गेंद को इतनी दूर तक मार पाते हैं, तो यह असाधारण प्रतिभा होती है. यह ऐसा कुछ है जो हर कोई नहीं कर सकता. निश्चित रूप से ऐसा कुछ जो मैं उस उम्र में नहीं कर सकता था. 14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के? वह वाकई प्रतिभाशाली और बहुत अच्छे हैं, इसलिए मैं उनके ख़िलाफ खेलने के लिए वाकई उत्सुक हू.

मिलने का शानदार मौक़ा

वही समय ने कहा कि उनसे मिलने का यह एक शानदार मौक़ा है. मैं बस क्रिकेट के बारे में उनकी मानसिकता जानना चाहता हूं. वह सिर्फ़ 14 साल के हैं और वह पहले से ही अपने क्रिकेट और भारत के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं. मैं उनसे जरूर मिलना चाहता हूं, जिस तरह से वह बड़े छक्के मारते हैं वह असाधारण है.

भारत की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ ग्रुप बी में दूसरे नंबर है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ओमान के ख‍िलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

शुभमन गिल की गर्दन में तेज दर्द, गुवाहाटी के लिए उड़ान ना भरने के लिए कहा गया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share