बाबर आजम का रिप्लेसमेंट फ्लॉप, इंग्लैंड के 267 रन के जवाब में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की खुली पोल, 73 रन पर गंवाए 3 विकेट

साजिद खान ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में छह विकेट और नोमान अली ने तीन विकेट लिए. दोनों के आगे इंग्लिश बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

Profile

SportsTak

पाकिस्‍तान के स्पिनर्स का कोहराम

पाकिस्‍तान के स्पिनर्स का कोहराम

Highlights:

इंग्‍लैंड की पहली पारी 267 रन पर ऑलआउट

साजिद और नोमान ने मिलकर कुल 9 विकेट लिए

बाबर आजम के रिप्‍लेसमेंट समेत पाकिस्‍तान के टॉप ऑर्डर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्‍ट में अपने ही स्पिनर्स की मेहनत पर पानी फेर दिया. रावलपिंडी टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी, मगर एक बार फिर साजिद खान और नोमान अली की जोड़ी ने अपने आगे इंग्लिश बल्‍लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और इंग्‍लैंड की पहली पारी को 267 रन पर समेट दिया. साजिद खान ने छह और नोमान ने तीन विकेट लिए.

पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को कम स्‍कोर पर ही रोक दिया था, मगर जवाब में पाकिस्‍तान के टॉप ऑर्डर की भी पोल खुल गई. पाकिस्‍तान का टॉप ऑर्डर पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहा और पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक 73 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए.बाबर के रिप्‍लेमेंट कामरान गुलाम भी फ्लॉप रहे. उन्‍होंने पिछले मैच में शतक जड़ा था, मगर इस बार वो पाकिस्‍तान की पहली पारी में तीन रन ही बना सके. जबकि सलामी बल्‍लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 14 रन और साइम अयूब ने 19 रन बनाए.

एटिंकसन और जैमी के बीच बड़ी पार्टनरशिप

इंग्‍लैंड की बैटिंग की बात करें तो बेन डकेट और जैमी स्मिथ के बल्‍ले से फिफ्टी निकली. डकेट ने 52 रन बनाए. जबकि स्मिथ ने 89 रन बनाए. वही गस एटिंकसन ने 39 रन बनाए. पाकिस्‍तान के अटैक के सामने इंग्‍लैंड ने अपने छह विकेट 118 रन के भीतर ही गंवा दिए थे. इसके बाद गस एटिंकसन और जैमी ने एक अच्‍छी पार्टनरशिप की और स्‍कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच शतकीय पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद कोई और बल्‍लेबाज इंग्लिश पारी को नहीं संभाल पाया.  

पाकिस्‍तान को लगे तीन झटके

जवाब में उतरी पाकिस्‍तान को भी इंग्‍लैंड ने अच्‍छी शुरुआत करने का कोई मौका नहीं दिया. जैक लीच, एटिंकसन और शोएब बशीर ने स्‍टंप होने तक पाकिस्‍तान को शफीक, अयूब और गुलाम के रूप में तीन झटके दे दिए. शफीक ने 14 रन, अयूब ने 19 रन बनाए. जबकि गुलाम ने तीन रन बनाए. कप्‍तान शान मसूद  और साउद शकील 16-16 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

वॉशिंगटन सुंदर ने पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बाद ऐसा बयान दे दिया जो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को खुश कर देगा

IND vs NZ 1st day stumps: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, भारत 243 रन पीछे, दूसरे दिन गिल-यशस्वी को इस खिलाड़ी से बचना होगा

तमिलनाडु के दो लड़कों ने रचा इतिहास, भारत के लिए पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share