PAK vs BAN : रिजवान को दोहरे शतक से रोकने के लिए क्या हुई थी साजिश ? पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया ड्रेसिंग रूम से आने वाला मैसेज

PAK vs BAN : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान 171 रन पर नाबाद थे और कप्तान ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया.

Profile

Shubham Pandey

बांग्लादेश के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान

बांग्लादेश के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान

Highlights:

PAK vs BAN : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी पहला टेस्ट

PAK vs BAN : पाकिस्तान के रिजवान ने खेली 171 रनों की नाबाद पारी

PAK vs BAN : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर गरजा. रिजवान जब 171 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद टिके हुए थे. तभी पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने पहली पारी घोषित कर दी और रिजवान जब मैदान से बाहर जा रहे थे तो काफी नाराज नजर आए. इस तरह रिजवान का दोहरा शतक पूरा नहीं होने को लेकर उनके साथ 240 रनों की साझेदारी निभाने वाले साउद शकील ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया.

 

शकील ने क्या कहा ?

 

दरअसल, रिजवान अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के पहले दोहरे शतक से सिर्फ 29 रन ही दूर रह गए थे. लेकिन तभी पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने जब पहली पारी घोषित करने का ऐलान किया तो फैंस ने उन पर निशाना साधा. कई फैंस ने आरोप लगाया कि किसी साजिश के चलते रिजवान का दोहरा शतक पूरा नहीं होने दिया गया. इस मामले पर पाकिस्तान टीम के ही बल्लेबाज और 141 रनों की पारी खेलने वाले शकील ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

जहां तक रिजवान भाई के दोहरे शतक का सवाल है कि पारी घोषित करने में जल्दबाजी में फैसला लिया गया. ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्हें एक घंटे पहले ही बता दिया था कि हम कभी भी पारी घोषित कर सकते हैं. इसलिए उन्हें अंदाजा था कि कभी भी पारी घोषित की जा सकती है. उन्हें बताया गया था कि हम पारी घोषित करने से पहले 450 के करीब जाना चाहेंगे.

 


पाकिस्तान ने 448 रन पर पारी की घोषित

 

वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के 114 रन पर चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद शकील ने 261 गेंदों में नौ चौके से 141 रन की पारी खेली. जबकि रिजवान 239 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से 171 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाने के साथ पारी घोषित कर दी. अब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को बल्ले से जवाब देना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का खोला बड़ा राज, कहा - बाकी प्लेयर से अलग मैं सिर्फ बल्ला लेकर...

PAK vs BAN : 171 रन पर नाबाद लौटने वाले रिजवान ने बाबर आजम की तरफ फेंका बल्ला बल्ला, Video आया सामने

विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू ने ओलिंपिक के बाद गदर काटा, पहले 25 लाख रुपये थी और अब…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share