ILT20 में पाकिस्तानी खिलाड़ी को काइरन पोलार्ड से पंगा लेना पड़ा महंगा, वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO

नसीम शाह और कायरन पोलार्ड के बीच ILT20 में उस वक्त बहस हो गई जब दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. पोलार्ड ने इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी को खूब खरी खोटी सुनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नसीम शाह और कायरन पोलार्ड (photo: social media)

Story Highlights:

नसीम शाह और पोलार्ड के बीच ILT20 फाइनल में भिड़ंत हो गई

पोलार्ड ने शाह को खूब खरी- खोटी सुनाई

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान काइरन पोलार्ड के बीच ILT20 फाइनल के दौरान भिड़ंत देखने को मिली. रविवार को यूएई के फ्रेंचाइज टी20 क्रिकेट में ये सबकुछ हुआ. डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के नसीम शाह ने अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम को 182 रन डिफेंड करने में मदद की. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा था.

जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट में की रिकी पॉन्टिंग के शतकों की बराबरी

क्यों भिड़े पोलार्ड और नसीम?

एमआई एमिरेट्स की टीम चेज कर रही थी. लेकिन तभी 11वें ओवर में नसीम ने पोलार्ड को गेंद फेंकी. इसके बाद उन्होंने स्माइल पास किया. फिर गेंदबाज ने पोलार्ड को घेरा. नसीम इस दौरान ये भी कहते हुए पाए गए कि गेंद इतनी अच्छी है कि पोलार्ड को अटैक करने में मुश्किल होगा. पोलार्ड ने इसके बाद युवा खिलाड़ी को कुछ शब्द कहे और फिर दोनों काफी करीब आ गए. लेकिन इसके बाद अंपायर को बीच में आना पड़ा.

नसीम ने किया आउट

नसीम ने हालांकि अपनी गेंदबाजी पर कंट्रोल रखा और 17वें ओवर में पोलार्ड को आउट कर दिया. नसीम ने शॉर्ट गेंद फेंकी जिसपर पोलार्ड पुल करने के चक्कर में डीप मिड विकेट पर कैच दे बैठे. इसका नतीजा ये रहा कि एमआई एमिरेट्स के 122 रन पर 6 विकेट गिर गए. टीम को अंत में 23 गेंदों पर 61 रन बनाने थे. अंत में पूरी टीम 18.3 ओवरों में 136 रन पर ढेर हो गई. वाइपर्स ने पहली बार ILT20 खिताब पर कब्जा कर लिया.

नसीम ने वाइपर्स की जीत में अहम योगदान निभाया. 4 ओवरों में इस गेंदबाज ने 18 रन दिए और 3 विकेट लिए. मैच की बात करें तो डेजर्ट वाइपर्स ने 4 विकेट गंवा 182 रन ठोके. एमआई एमिरेट्स की पूरी टीम 136 रन पर ढेर हो गई.

डेजर्ट वाइपर्स ने पहली बार जीता ILT20 का ख‍िताब, फाइनल में MI को 46 रन से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share