Sri Lanka Tour of Pakistan : श्रीलंका की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है, मगर बीते दिनों इस्लामाबाद (जहाँ वे ठहरे हुए हैं) में हुए आत्मघाती बम ब्लास्ट के बाद इस सीरीज के बाकी बचे दो वनडे मैचों को टाल दिया गया है. इस ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी खौफ में ही है और कई प्लेयर्स ने घर लौटने का भी अनुरोध किया, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षा चिंताओं के चलते मौजूदा पाकिस्तान दौरे को छोड़ने पर "औपचारिक समीक्षा" की धमकी दी है.
ADVERTISEMENT
जुरेल खेलेंगे कोलकाता टेस्ट, कोच ने लगाई मुहर, बताया किसे करेंगे रिप्लेस
बीती रात इस दौरे को लेकर काफी विचार-विमर्श हुआ, जिसमें खिलाड़ी, टीम मैनेजमेंट, एसएलसी अधिकारी और पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी शामिल थे. विचार विमर्श देर रात समाप्त होने और अनिश्चितता के कारण अन्य व्यवस्थाओं के ठप्प पड़ने के कारण सीरीज के बाकी बचे दो वनडे मैचों को अब एक दिन के लिए टाल दिया गया है. क्रिकइंफो के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने घोषणा की है कि ये मैच अब 13 और 15 नवंबर की बजाय 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे.
बोर्ड का ऑर्डर
एसएलसी ने कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और टीम को तय शेड्यूल के अनुसार मैच खेलने का ऑर्डर दिया है. बोर्ड ने दौरे पर गए दल के किसी भी सदस्य के लिए परिणाम भी तय किए हैं जो उनके ऑर्डर का उल्लंघन करता है. बोर्ड के बयान में कहा गया कि अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का कोई सदस्य बोर्ड के ऑर्डर के बावजूद वापस लौटता है, तो उनके एक्शन का आकलन करने के लिए एक औपचारिक समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा.
दबाव के कारण बैठक
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर को खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने छह रन से जीत दर्ज की थी. इस वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका को पाकिस्तान में एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज (जिम्बाब्वे दूसरी टीम है) भी खेलनी है. फिर भी खिलाड़ियों के दबाव के कारण एक और बैठक बुलानी पड़ी.
ADVERTISEMENT










