एक क्रिकेटर को बीच टूर्नामेंट में लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया. यह खिलाड़ी पापुआ न्यू गिनी के किपलिंग डोरिगा हैं. उन्हें 25 अगस्त की सुबह में लूट की एक घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वह जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर्स में सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग के दूसरे राउंड में खेल रही पापुआ न्यू गिनी स्क्वॉड का हिस्सा हैं. किपलिंग गिरफ्तार होने से एक दिन पहले ही मैच खेले थे.
ADVERTISEMENT
डोरिगा को 27 अगस्त को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया और समझा जाता है कि उन्होंने आरोप कबूल लिए हैं. रिलीफ मजिस्ट्रेट रेबेका मॉर्ली-कर्क ने आरोपों को काफी संगीन माना और केस को रॉयल कोर्ट को रेफर कर दिया. यहां डोरिगा को 28 नवंबर को पेश किया जाएगा. उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई. वह तब तक हिरासत में ही रहेंगे.
क्रिकेट पापुआ न्यू गिनी ने क्या कहा
क्रिकेट पीएनजी ने कहा कि इसे एक व्यक्तिगत मामले की तरह देखा जा रहा है. इसका जर्सी दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम की हिस्सेदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग में पापुआ न्यू गिनी ने नौ मैच खेले हैं और इनमें से चार जीते हैं और इतने ही गंवाए हैं. वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसे 30 अगस्त को कतर के साथ खेलना है.
डोरिगा ने सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग में सात मैच खेले और 29.25 की औसत से 117 रन बनाए. वह पापुआ न्यू गिनी की ओर से सबसे ज्यादा रन के मामले में चौथे नंबर पर थे.
कैसा है किपलिंग डोरिगा का रिकॉर्ड
29 साल के किपलिंग ने अभी तक पापुआ न्यू गिनी के लिए कुल 97 मैच खेले. वे 2021 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अभी तक 39 वनडे मैचों में 20.27 की औसत से 730 रन बनाए. चार अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. वहीं 43 टी20 इंटरनेशनल में 12.,37 की औसत से 359 रन बना चुके हैं. वे पापुआ न्यू गिनी टीम में कीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. उन्होंने विकेट के पीछे वनडे में 19 कैच व छह स्टंप और टी20 इंटरनेशनल में 30 कैच व पांच स्टंप किए हैं.
हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड का 17 साल बाद VIDEO वायरल, जानें दोनों के बीच कैसे हुई तकरार?
ADVERTISEMENT