भारत के आगामी 2025-26 घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी के साथ हुआ. जिसमें सेन्ट्रल जोंन से खेलने वाले विदर्भ के बल्लेबाज दानिश मालेवार ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. दानिश ने दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में दोहरा शतक ठोका. जिससे दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले दानिश पहले बल्लेबाज बने. इसके बाद से चारों तरफ चर्चा जारी है कि आखिर दानिश मालेवार हैं कौन और उन्होंने कैसे अपनी पहचान बनाई.
रणजी जीतने का मिला ईनाम
रणजी में धमाल करने के बाद सेलेक्टर्स ने उनको सेन्ट्रल जोंन की टीम में मौका दिया. दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए दानिश ने निराश नहीं किया और उन्होंने 222 गेंद में 36 चौके व एक छक्के से 203 रन की पारी खेली जबकि रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन गए. दानिश के अलावा उनकी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 125 रन की पारी खेली. जिससे सेन्ट्रल जोंन ने चार विकेट पर 532 रन बनाकार पहली पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट जोंन ने बिना विकेट गंवाए 17 रन बना लिए थे. जबकि दानिश की बात करें तो उनकी तुलना अभी से चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ जैसे रेड बॉल के दिग्गजों से की जाने लगी है. दानिश अब अपने प्रदर्शन के दमपर बहुत जल्द इंडिया ए और फिर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. क्योंकि रोहित, कोहली और पुजारा के जाने से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अभी भी बल्लेबाजों के लिए रास्ते खुले हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-