BWF World Championships : सिंधू के बाद रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी का धमाल, ओलिंपिक मेडलिस्ट चीन की जोड़ी को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

BWF World Championships : सिंधू के बाद रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी का धमाल, ओलिंपिक मेडलिस्ट चीन की जोड़ी को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

BWF World Championships : वर्ल्ड चैंपियनशिप में रेड्डी और शेट्टी का कमाल

BWF World Championships : पीवी सिंधु ने भी क्वार्टरफाइनल में रखा कदम

BWF World Championships : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराजरंकि रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में धमाल कर दिया. रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और वर्ल्ड नंबर छह चीन की जोड़ी (लियांग वेई केंग और वांग चांग) को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. पहला गेम हारने के बाद रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने शानदार कमबैक करते हुए मैच को 19-21, 21-15 और 21-17 से अपने नाम कर लिया.

पीवी सिंधु ने भी क्वार्टरफाइनल में रखा कदम

वहीं दूसरी तरफ 30 साल की सिंधु ने विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी वांग झी यी को सीधे गेम में 21-17, 21-15 से मात दी. इस शानदार जीत के साथ वह 2021 के बाद पहली बार विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु का अगला मुकाबला शुक्रवार को इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा. अगर वह यह मैच जीत लेती हैं, तो उनका छठा विश्व चैंपियनशिप पदक पक्का हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- 

चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट का कैसे बनाया प्लान और किससे की बात? अब राज खोलते हुए कहा - इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान...

मोहम्मद शमी 2018 में ही समस्याओं के चलते छोड़ने वाले थे क्रिकेट, पूर्व गेंदबाजी कोच ने अब खोला राज, कहा - रवि शास्त्री ने उसे...