40 साल के बैटर ने BCCI अध्यक्ष और नेशनल सेलेक्टर आरपी सिंह के सामने ठोकी 33वीं सेंचुरी, दिल्ली के खिलाफ रणजी में किया कमाल

जम्मू की ओर से खेलते हुए 40 साल के पारस डोगरा ने शतक ठोका. इस बैटर ने दिल्ली के खिलाफ ये कमाल किया. इस मैच को देखने नेशनल सेलेक्टर और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी पहुंचे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रणजी में पारस डोगरा

Story Highlights:

जम्मू के कप्तान पारस डोगरा ने शतक ठोक दिया

पारस ने बीसीसीआई अध्यक्ष के सामने शतक ठोका

दिल्ली और जम्मू के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 40 साल के पारस डोगरा ने कमाल कर दिया. इस बैटर ने जम्मू की ओर से शतक ठोक दिया. पारस ने बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और नेशनल सेलेक्टर आरपी सिंह के सामने ये शतक ठोका. मिथुम मन्हास ने इसी मैदान पर दिल्ली के लिए के लिए मिडिल ऑर्डर बैटर के तौर पर काफी ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान कमेंट्री में मिथुन के ही दोस्त रजत भाटिया भी कमेंट्री कर रहे थे.

2026 T20 World Cup: इस शहर में हो सकता है सेमीफाइनल मुकाबला, जानें फाइनल कहां

पारस डोगरा का बवाल

पारस डोगरा के शतक की बदौलत जम्मू ने 310 रन बना लिए. इस बैटर ने अब्दुल समद के साथ मिलकर 139 रन की साझेदारी की. इस तरह जम्मू ने 99 रन की लीड ली. शतक लगाने के बाद पारस ने कहा कि, मेरी टीम वाले मुझे हमेशा ही कहते थे कि जब तक वहां तक पहुंच न जाओ, डटे रहे. बता दें कि डोगरा अब 10,000 रनों के आंकड़े से सिर्फ 100 रन कम हैं. सिर्फ वसीम जाफर ने इतने ज्यादा रन बनाए हैं. वसीम जाफर इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 40 की उम्र में पारस से ज्यादा शतक लगाए हैं.

बता दें कि डोगरा ने काफी ज्यादा मेहनत की है. इस बैटर ने अपनी राज्य टीम के साथ काफी ज्यादा समय बिताया है. इसके बाद वो पुड्डुचेरी गए और फिर अब जम्मू- कश्मीर के लिए खेल रहे हैं. पारस अब तक किसी बड़ी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं. लेकिन रन की भूख अभी भी उनमें बाकी है.

मैं रोजाना ट्रेनिंग करता हूं: डोगरा

डोगरा ने आगे कहा कि, सबकुछ खुद के रूटीन को एंजॉय करने पर निर्भर करता है. आपको हर दिन उठना होता है, फिट रहने के लिए ट्रेनिंग करना होता है. आपको अपने न्यूट्रशन का भी ध्यान रखना होता है. चाहे ऑन सीजन हो या ऑफ सीजन आपको लगातार ऐसे ही करते रहने होता है. मैं अभी भी एक युवा की तरह ट्रेनिंग करता हूं. इस उम्र में भी मैं एक छोटे बच्चे की तरह खेलता हूं और यही मजा है.

तीन विकेट गिरने के बाद डोगरा पहुंचे क्रीज पर

बता दें कि जब तीन विकेट गिर चुके थे तब डोगरा क्रीज पर गए. पारस डोगरा टीम के कप्तान भी हैं. जम्मू की ओर से सिर्फ तीन बैटर्स ने ही कमाल किया. डोगरा ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं अब्दुल समद ने 115 गेंदों पर 85 रन ठोके. इसके अलावा कन्हैया वाधवन ने 47 रन ठोके. दिल्ली की टीम पहली पारी में 211 रन पर ढेर हो गई थी. दिल्ली की टीम अभी भी 92 रन पीछे है. टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट गंवाए 7 रन बना लिए थे.

धाकड़ भारतीय खिलाड़ी चोट के चलते 4 महीने के लिए बाहर! 2 महीने से बरसा रहा था रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share