BBL: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीती बिग बैश लीग, स्टार्क-स्मिथ की सिडनी सिक्सर्स को मिली हार

पर्थ स्कॉर्चर्स बिग बैश लीग की सबसे सफल टीम है और उसने छठी बार खिताब जीता है. एश्टन टर्नर की कप्तानी में इस टीम ने बीबीएल 2026 के फाइनल में बड़े आराम से सिडनी सिक्सर्स को मात दी और ट्रॉफी अपने नाम की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार बीबीएल जीता. (photo: Getty)

Story Highlights:

पर्थ स्कॉर्चर्स ने चौथी बार बीबीएल फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को मात दी.

स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क के रहने के बाद भी सिडनी सिक्सर्स को जीत नहीं मिली.

पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2026 का खिताब जीत लिया. उसने खिताबी मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को छह विकेट से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए सिक्सर्स की टीम 132 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से तीन बल्लेबाजों ने 24 रन बनाए. पर्थ की ओर से झाए रिचर्डसन और डेविड पेन ने तीन-तीन शिकार किए. मिचेल मार्श के 44, फिन एलन के 36 और जॉश इंग्लिस के 29 रन के बूते पर्थ ने 15 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी को क्यों हटाया जाएगा? सैकिया ने बताई वजह

पर्थ ने छठी बार बीबीएल का खिताब जीता है. उसने चौथी बार फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को मात दी है. साल 2022 के बाद यह पर्थ की पहली ट्रॉफी है. वहीं दूसरी बार है जब पर्थ ने स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क के रहते सिक्सर्स को फाइनल में मात दी है.

सिक्सर्स की बैटिंग फाइनल में ढेर

 

सिक्सर्स की बैटिंग फाइनल में नहीं चली. डेनियल ह्यूज सात रन बनाकर सबसे पहले आउट हुए. स्टीव स्मिथ ने 13 गेंद में तेजी से 24 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके व एक छक्का शामिल रहा. जॉश फिलिपी और कप्तान मोइजेज ऑनरीकेज ने भी 24-24 रन बनाए लेकिन दोनों ही काफी धीमा खेले. बाकी के बल्लेबाज भी इसी तरह से जूझते दिखे. साथ ही लगातार विकेट गिरते रहे. इससे टीम 132 रन पर ही सिमट गई. रिचर्डसन ने 32 रन पर तीन विकेट लिए तो पेन ने 18 रन पर तीन शिकार किए.

पर्थ के ओपनर्स ने ही खत्म कर दिया मैच

 

जवाब में पर्थ ने तगड़ा खेल दिखाया. मार्श और एलन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. मार्श थोड़े फंसे हुए दिखे लेकिन एलन ने तूफानी अंदाज अपनाया. उन्होंने 22 गेंद में 36 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके व एक छक्का शामिल रहा. एरॉन हार्डी पांच रन बनाकर जल्द ही निपट गए. मार्श ने 43 गेंद में चार चौके व दो छक्के लगाए. इसके बाद इंग्लिस ने मोर्चा संभाला और 26 गेंद में दो चौके व एक छक्के लगाते हुए नााबाद 29 रन की पारी खेली. उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. सिक्सर्स की ओर से शॉन एबट ने दो विकेट लिए तो स्टार्क व जैक एडवर्ड्स को एक-एक सफलता मिली.

झारखंड के बल्लेबाज ने ठोके 400 रन, उड़ाए 43 चौके और सात छक्के, रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share