IND A vs AUS A: प्रभसिमरन, श्रेयस और पराग ने बरसाए रन, इंडिया ए ने 46 ओवर में चेज किया 317 का टारगेट, ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 विकेट से हराया

IND A vs AUS A: भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया ए को हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

प्रभसिमरन सिंह ने 66 गेंद में इंडिया ए के लिए शतक बनाया.

श्रेयस अय्यर और रियान पराग दोनों ने एक समान 62-62 रन की पारी खेली.

इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली. 5 अक्टूबर को खेले गए आखिरी मुकाबले में उसने दो विकेट से जीत हासिल की. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला था. प्रभसिमरन के शतक, श्रेयस की कप्तानी पारी और रियान पराग के अर्धशतक के बूते इंडिया ए ने 46 ओवर में 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से कप्तान जेक एडवर्ड्स, लियम स्कॉट और कूपर कोनोली ने अर्धशतक बनाए थे. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को तीन-तीन विकेट मिले.

IND A vs AUS A: अर्शदीप-हर्षित ने टीम इंडिया सेलेक्शन के एक दिन बाद ही धूम मचाई

इंडिया ए को अभिषेक शर्मा (22) और प्रभसिमरन ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. इसके बाद अभिषेक और तिलक वर्मा (3) को छह रन के अंतर में गंवा दिया. लेकिन प्रभसिमरन का तूफानी खेल जारी रहा. उन्होंने 66 गेंद में शतक लगाया. हालांकि इसके फौरन बाद वह आउट हो गए. उन्होंने 68 गेंद में आठ चौकों व सात छक्कों से 102 रन की पारी खेली.

अय्यर-पराग ने कितने रन बनाए

 

उनके जाने के बाद अय्यर और पराग जम गए. दोनों ने 117 रन की साझेदारी चौथे विकेट के लिए की. दोनों टीम को जीत के करीब ले गए. अय्यर ने 58 गेंद में सात चौकों व एक छक्के से 62 रन बनाए. वहीं पराग ने पांच चौकों व तीन छक्कों से 62 रन की पारी खेली. इसके बाद भारत ने 13 रन में तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन विप्रज निगम (24) ने एक छोर थामते हुए टीम को जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से किसने बनाए रन

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने 135 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. मैकेंजी हार्वी (7), जेक फ्रेजर मैक्गर्क (5), हैरी डिक्सन (1), लाकलान हर्न (16), लाकलान शॉ (32) ज्यादा रन नहीं बना सके. कूपर कोनोली ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 49 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों से 64 रन की पारी खेली. इसके बाद निचले क्रम में कप्तान एडवर्ड्स ने 89 और स्कॉट ने 73 रन बनाते हुए टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया. इन दोनों ने तूफानी अंदाज में रन बनाए.

66 गेंदों में तूफानी शतक, प्रभसिमरन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share