ऋतुराज गायकवाड़ को दो साल बाद भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन हुआ. इस कदम से पृथ्वी शॉ का भी फायदा हुआ. अब वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के कप्तान बनने जा रहे हैं. शॉ इस सीजन से पहले ही मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र का हिस्सा बने थे. अब वे कप्तान बनने वाले हैं. बताया जाता है कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) 24 नवंबर को उनके नाम का ऐलान कर देगी.
ADVERTISEMENT
भारतीय ODI टीम में 2 साल बाद इन सूरमाओं को मिला मौका, जानिए क्या-क्या बदला
स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, गायकवाड़ के टीम इंडिया में चुने जाने के चलते शॉ को आगे बढ़ाया जाएगा. सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने इस बारे में युवा खिलाड़ी को संकेत दे दिए. उनसे कहा गया था कि जरूरत पड़ने पर कप्तानी के लिए तैयार रहना. शॉ के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी काफी अहम रहने वाली है. वह अभी आईपीएल में खाली हाथ हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट के जरिए आईपीएल फ्रेंचाइज के सामने मजबूत दावा पेश करना चाहेंगे.
महाराष्ट्र के लिए गरज रहा पृथ्वी शॉ का बल्ला
शॉ को पिछले साल मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरी स्टेट एसोसिएशन के लिए खेलने का फैसला किया. हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले हाफ में उन्होंने बढ़िया खेल दिखाया था. उन्होंने सात पारियों में 67.14 की औसत से 470 रन बनाए थे. एक दोहरा शतक और तीन अर्धशतक उन्होंने लगाए.
SMAT में महाराष्ट्र किस ग्रुप का हिस्सा, साथ में कौन-कौनसी टीमें
महाराष्ट्र की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप बी का हिस्सा है. यहां उसके साथ जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, चंडीगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गोवा जैसी टीमें हैं. सभी मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे. एमसीए को नए कप्तान के साथ ही टीम में गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी करना है. इससे पहले 21 नवंबर को उसने गायकवाड़ की कप्तानी में महाराष्ट्र टी20 टीम का ऐलान किया था. 16 सदस्यीय टीम में तब कोई उपकप्तान नहीं बनाया गया था.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट टीम
पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाईक (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, विकी ओस्तवाल, तनय सांघवी. मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, राजवर्धन हंगरगेकर, योगेश डोंगरे, रणजीत निकम.
IND vs SA: 2 टेस्ट में मिले 2 विकेट, लगा करियर खत्म, अब टीम इंडिया को दिए ज़ख्म
ADVERTISEMENT










