पृथ्वी शॉ ने जिस टीम के लिए सालों तक खेला, उसी के खिलाफ ठोका धमाकेदार शतक, मैदान पर फिर दिखा बैटर का जादू

पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ शतक ठोक दिया. इस बैटर ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए वॉर्म अप मैच में ये कमाल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ ने शतक ठोक दिया है

शॉ ने मुंबई के खिलाफ ये कमाल किया

मुंबई से पूरी तरह से अलग होने के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान पृथ्वी शॉ ने बल्ले से कमाल दिखाया. शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ शतक ठोक दिया है. 2025-26 सीजन में शॉ महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं. शॉ ने ये कमाल वार्म अप मैच में किया है जिसमें उन्होंने मैच के पहले दिन की शतक ठोक दिया.

वैभव सूर्यवंशी को फिटनेस को लेकर मिली चेतावनी, कोच ने किया फोन

एक्स टीम के खिलाफ शतक

पृथ्वी शॉ ने 140 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने ये कमाल मुंबई के नए रणजी कप्तान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सिंगल लेकर किया. शॉ ने अर्शिन कुलकर्णी के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और दोनों ने 47 ओवरों में मिलकर पहले विकेट के लिए 305 रन की साझेदारी की. कुलकर्णी ने 140 गेंदों पर 186 रन ठोके. उन्हें अंत में उन्हें शम्स मुलानी ने पवेलियन भेजा.

शॉ का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

25 साल के पृथ्वी शॉ ने 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उन्होंने 4456 रन बनाए हैं. इस बैटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 फिफ्टी और 13 शतक ठोके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 379 रन का है जो उन्होंने मुंबई के 2022-23 रणजी सीजन में बनाया था. शॉ ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मुंबई के लिए तमिलनाडु के खिलाफ साल 2017 में किया था. दूसरी पारी में इस बैटर ने 120 रन की पारी खेली थी.

भारत के लिए खेल चुके हैं शॉ

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए कुल 5 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और पहली पारी में विराट कोहली की कप्तानी में टीम के लिए 134 रन ठोके थे. टेस्ट डेब्यू में पृथ्वी शॉ सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर बने थे.

महाराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी शेड्यूल

महाराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत 2025-26 में करेगी. 15 अक्टूबर को केरल के खिलाफ ये मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद टीम चंडीगढ़ से टकराएगी. बाकी के जो मैच हैं वो टीम सौराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, गोवा और मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगी.

कभी नहीं की विकेटकीपिंग फिर भी हो गया टीम में चयन, DDCA फिर विवादों में

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share