IPL 2026: पंजाब किंग्स ने इस दिग्गज को बनाया स्पिन बॉलिंग कोच, राजस्थान रॉयल्स से दिया था इस्तीफा

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का फाइनल खेला था. तब सुनील जोशी इस फ्रेंचाइज के साथ बतौर स्पिन बॉलिंग कोच काम कर रहे थे. वे हाल ही में अलग हो गए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

sairaj bahutule

Story Highlights:

सैराज बहुतुले आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने थे.

सैराज बहुतुले ने आईपीएल 2025 के बाद राजस्थान से अलग होने का फैसला किया था.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 के लिए सैराज बहुतुले को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया. 23 अक्तूबर को मुंबई के इस पूर्व क्रिकेटर की नियुक्ति का ऐलान हुआ. सैराज बहुतुले पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ थे और वहां पर भी स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका में काम कर रहे थे. वे पंजाब किंग्स में सुनील जोशी की जगह लेंगे. उन्होंने पिछले दिनों अलग होने का फैसला किया था. जोशी 2023 से 2025 के सीजन तक पंजाब किंग्स के स्पिन बॉलिंग कोच रहे थे. अब वे बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम कर सकते हैं.

IND vs AUS: कुलदीप की फिर हो रही अनदेखी, जानिए ऑस्ट्रेलिया में कैसा है रिकॉर्ड

बहुतुले के पास घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है. वह कोच के रूप में भी काफी काम कर चुके हैं. इसके तहत केरल, गुजरात, विदर्भ और बंगाल जैसी घरेलू टीमों के साथ रहे हैं. आईपीएल में पंजाब उनकी दूसरी टीम होगी.

पंजाब किंग्स ने बहुतुले के लिए क्या कहा

 

पंजाब किंग्स ने सीईओ सतीश मेनन ने बहुतुले का टीम में स्वागत करते हुए कहा, 'हम सुनील जोशी को उनके समर्पण और पंजाब किंग्स के लिए सालों से किए योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं. हमें सैराज बहुतुले का हमारे कोचिंग स्टाफ में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. सैराज का खेल के प्रति गहरा ज्ञान, विशेष रूप से घरेलू गेंदबाज़ों को तैयार करने और रणनीति बनाने का व्यापक अनुभव, हमारी टीम के लिए अमूल्य साबित होगा. उनकी विशेषज्ञता हमारे विज़न के अनुरूप है, जो आगामी सीज़न के लिए एक मजबूत और एकजुट गेंदबाज़ी इकाई बनाने पर केंद्रित है.'

बहुतुले ने पंजाब किंग्स से जुड़ने पर क्या कहा

 

बहुतुले ने पंजाब किंग्स से जुड़ने के बारे में कहा, 'मैं आगामी IPL सीज़न के लिए पंजाब किंग्स में स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में शामिल होकर बहुत उत्साहित हूं. यह टीम अलग अंदाज़ में क्रिकेट खेलती है और मैं देख सकता हूं कि इसकी क्षमता बहुत बड़ी है. टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं उनके साथ काम करने, उनकी कौशल को निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं'

Virat Kohli Duck: कोहली लगातार दूसरे ODI में जीरो पर आउट, पहली बार ऐसा बुरा हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share