इंग्लैंड में मौका न मिलने के बाद अर्शदीप सिंह...पंजाब बॉलिंग कोच का खुलासा, बताया- गेंदबाज ने फोन कॉल पर क्या कहा था

अर्शदीप सिंह को लेकर पंजाब के गेंदबाजी कोच ने कहा कि,उन्हें इंग्लैंड में मौका नहीं मिला था जिसके बाद वो बेसब्र हो गए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह पर पंजाब के गेंदबाजी कोच का बड़ा खुलासा हुआ है

पंजाब के गेंदबाजी कोच ने कहा कि इंग्लैंड में न चुने जाने पर वो बेसब्र हो गए थे

टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह इंग्लैंड सीरीज के दौरान एक भी मैच में मौका नहीं मिला. इस बीच पंजाब के बॉलिंग कोच ने अब इस गेंदबाज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. गगनदीप सिंह ने कहा कि अर्शदीप को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया. अर्शदीप ने यहां केंट के लिए काउंटी में भी हिस्सा लिया था लेकिन फिर भी उन्हें नहीं खिलाया गया. 

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- वो असली योद्धा था, जब मैं कोचिंग...

लेफ्ट आर्म सीमर ने 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 30.37 की औसत के साथ कुल 66 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनके नाम दो बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा है. गगनदीप सिंह ने ऐसे में कहा कि शायद टीम मैनेजमेंट को अर्शदीप सिंह पर भरोसा नहीं था इसलिए उन्हें टीम के भीतर नहीं लिया. 

अर्शदीप पर शायद गौतम गंभीर को भरोसा नहीं था: गगनदीप

गगनदीप ने कहा कि, कुछ महीने पहले जब वह इंग्लैंड में था, मैंने उससे बात की थी. वह इस बात से बेसब्र हो रहा था कि उसे मौका नहीं मिल रहा था. मैंने उससे बस इतना कहा, ‘तुम्हें अपने समय का इंतजार करना होगा.’ मेरा मानना है कि उन्हें इंग्लैंड में खेलना चाहिए था क्योंकि वह एक स्विंग गेंदबाज है और लंबा है, सब कुछ ठीक है. मुझे टीम के कॉम्बिनेशन की जानकारी नहीं है, शायद कोच (गौतम गंभीर) और कप्तान (शुभमन गिल) को उस पर भरोसा नहीं था.''

पंजाब के गेंदबाजी कोच ने आगे सुझाव दिया कि अर्शदीप को अपनी स्विंग और सटीकता पर काम करना चाहिए और अपने गेंदबाजी में अलग अलग वेरिएशन लाना चाहिए. गगनदीप ने आगे कहा कि, “वह और अधिक स्विंग और सटीकता के साथ बेहतर गेंदबाज बन सकता है. मैंने उसे पिछले कुछ महीनों में नहीं देखा है, लेकिन उम्मीद है कि जब मैं उसे देखूंगा तो मैं उसका बेहतर आकलन कर सकूंगा. हाल के मैचों से जो मैंने देखा है, वह अपनी लाइन और लेंथ, यॉर्कर गेंदों, और खास तौर पर बाउंसर पर और काम कर सकता है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अधिक इम्पैक्ट वाली डिलीवरी है.''

इस बीच, अर्शदीप एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार हैं, जहां भारत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान शुरू करेगा. 26 साल के अर्शदीप अपने डेब्यू के बाद से सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, क्योंकि वह अब टी20  में 63 पारियों में 99 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनका औसत 18.30 और सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/9 हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share