आर अश्विन ने IPL से संन्यास के बाद लिया बड़ा फैसला, इस विदेशी टी20 लीग के ऑक्शन में भेजा नाम

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान किया था. भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की परमिशन नहीं है. भारतीय क्रिकेट से संन्यास के बाद ही वह बाहर जाकर खेल सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings (CSK) all-rounder Ravichandran Ashwin participates in the practice session ahead of the Indian Premier League (IPL)

Chennai Super Kings (CSK) all-rounder Ravichandran Ashwin participates in the practice session ahead of the Indian Premier League (IPL)

Story Highlights:

आर अश्विन ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा था.

आर अश्विन ने आईपीएल में 221 मैच में 187 विकेट लिए.

आर अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.

आर अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास ले लिया था. अब उन्होंने एक विदेशी टी20 लीग में खेलने का फैसला किया है. आर अश्विन ने यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए नाम भेजा है. उनका नाम ऑक्शन में शामिल होगा. अगर आर अश्विन को चुन लिया जाता है तो वह इस लीग में खेलने वाले पहले बड़े भारतीय होंगे. आईएलटी20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच होना है.

Duleep Trophy में नहीं चले ये बड़े भारतीय क्रिकेट सितारे, कोई विकेट लेने में फिसड्डी तो किसी ने नहीं बन पाए रन

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएलटी20 के आयोजकों को अश्विन को नाम मिल चुका है. ऑक्शन लिस्ट में उनके नाम को शामिल किया जाएगा. इस लीग के ऑक्शन में शामिल होने के लिए 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. अश्विन ने क्रिकबज़ को बताया, 'मैंने आईएलटी20 ऑक्शन के लिए नाम भेजा है. उम्मीद है कि मुझे लिया जाएगा.'

आईएलटी20 में पहली बार होगा ऑक्शन

 

आईएलटी20 में अभी तक खिलाड़ी ड्रॉफ्ट सिस्टम के तहत लिए जाते थे. लेकिन इस साल से ऑक्शन की शुरुआत की जा रही है. आईएलटी20 2026 के लिए ऑक्शन 30 सितंबर को दुबई में होना है.आईएलटी20 में अभी तक भारतीयों में रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी खेले हैं. इस लीग में पांच टीमों का स्वामित्व भारतीयों के पास है. इनमें से एमआई एमिरेट्स, दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स टीमें तो आईपीएल कनेक्शन भी रखती हैं.

अश्विन का आईपीएल में कमाल का रहा रिकॉर्ड

 

38 साल के अश्विन आईपीएल के सफल गेंदबाजों में से हैं. उन्होंने इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल में अश्विन ने कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट लिए. आईपीएल से रिटायरमेंट के समय वे इस लीग के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने चेन्नई के साथ 2010 और 2011 में लगातार दो बार आईपीएल जीता. 

समझा जाता है कि वे अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और इंग्लैंड की दी हंड्रेड में भी खेलते दिख सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि वह टी20 लीग में कोच और खिलाड़ी की भूमिका तलाश रहे हैं.

आईपीएल में मैं काफी स्ट्रेस में था, रियान पराग ने टीम इंडिया में वापसी की कोशिश के बीच किया बड़ा दावा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share