Dravid vs Sehwag: भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बेटों की टक्कर, जानिए किसने मारी बाजी

कर्नाटक की अंडर-16 टीम के कप्तान अन्वय द्रविड़ और दिल्ली के सलामी बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 टूर्नामेंट में एकदूसरे के सामने हैं.

Profile

SportsTak

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

Highlights:

अन्वय द्रविड़ पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में मुख्य कोच द्रविड़ के छोटे बेटे हैं. वह टीम के विकेटकीपर भी हैं.

वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर अपने पिता की तरह ही आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं.

लगभग एक दशक बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के स्कोर कार्ड में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों (वीरेंद्र) सहवाग और (राहुल) द्रविड़ के नाम दिखाई देंगे. कर्नाटक और दिल्ली के बीच सोमवार (11 दिसंबर) से शुरू हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी राष्ट्रीय अंडर-16 प्रतियोगिता में द्रविड़ और सहवाग आमने-सामने हैं. कर्नाटक की अंडर-16 टीम के कप्तान अन्वय द्रविड़ और दिल्ली के सलामी बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग इस मैच में अपनी राज्य टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पहले दिन के खेल में हालांकि जूनियर द्रविड़ का बल्ला नहीं चला और वह खाता भी नहीं खोल पाए जबकि जूनियर सहवाग 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

दिल्ली और कर्नाटक के बीच मंगलागिरी के आंध्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 मैच में कर्नाटक की टीम 56.3 ओवर में 144 रन पर आउट हो गई. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अन्वय अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वह दो गेंद ही खेल सके. उन्हें दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज आयुष लाकड़ा ने बोल्ड किया. इसके जवाब में दिल्ली ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 30 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाए. आर्यवीर 98 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया है. उनके सात में से छह चौके ऑफ साइड में गए. आर्यवीर दूसरी बार अंडर-16 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. पिछले सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

 

द्रविड़ के बड़े बेटे भी हैं क्रिकेटर

 

अन्वय पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में मुख्य कोच द्रविड़ के छोटे बेटे हैं. वह टीम के विकेटकीपर भी हैं. सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर अपने पिता की तरह ही आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं. भारतीय क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए यह साल अच्छा रहा है. अर्जुन तेंदुलकर ने इस वर्ष आईपीएल में डेब्यू किया और अब वह गोवा से खेल रहे हैं. दूसरी तरफ द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने कूच बेहार ट्रॉफी राष्ट्रीय अंडर-19 प्रतियोगिता में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि समित अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में साधारण प्रदर्शन के चलते भारत की अंडर-19 टीम में जगह नहीं बना सके. 
 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!

U19 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत 20 जनवरी से शुरू करेगा अभियान, जानिए टूर्नामेंट की पूरी कहानी
IPL 2024 Auction के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 333 प्लेयर्स लेंगे हिस्सा, जानिए कब, कहां और कितने बजे होगी नीलामी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share