राजस्‍थान रॉयल्‍स में इन तीन खिलाड़ियों की जगह सुरक्षित! IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइज के रिटेंशन प्‍लान का खुलासा

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले अपने रिटेंशन प्‍लान को फाइनल करने के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स की इंग्‍लैंड में मीटिंग चल रही है.

Profile

SportsTak

आईपीएल 2024 में राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम

आईपीएल 2024 में राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम

Highlights:

राजस्‍थान रॉयल्‍स के अधिकारियों की इंग्‍लैंड में मीटिंग चल रही है.

22 अक्‍टूबर को मीटिंग शुरू हुई थी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइज अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्‍ट तैयार करने में बिजी है. 31 अक्‍टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्‍ट जारी करनी होगी. फ्रेंचाइज राइट टू मैच कार्ड समेत कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. आईपीएल इतिहास की सबसे पहले चैंपियन राजस्‍थान रॉयल्‍स के रिटेंशन प्‍लान का खुलासा हो गया है. राजस्‍थान में कप्‍तान संजू सैमसन समेत तीन खिलाड़ियों की जगह सुरक्षित है.

फ्रेंचाइज ने सैमसन, यशस्‍वी जायसवाल और रियान पराग को रिटेन करने का मना लिया है. जबकि स्‍टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए फ्रेंचाइज ऑक्‍शन में आरटीम कार्ड का इस्‍तेमाल करेगी. राजस्थान राजस्‍थान टीम के एक टॉस सोर्स ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में फ्रेंचाइज के रिटेंशन प्‍लान का खुलासा किया. सोर्स का कहना है कि अधिकारी ऑक्‍शन और रिटेंशन प्‍लान को फाइनल करने के लिए इंग्‍लैंड में मीटिंग कर रहे हैं. सोर्स ने कहा- 

अभी हम 3 खिलाड़ियों के साथ बने हुए हैं. संजू सैमसन, यशस्‍वी जायसवाल और रियान पराग. हम देखेंगे कि क्या नीलामी में आरटीएम का उपयोग करके युजवेंद्र चहल को चुन सकते हैं. हमारे लिए यह दरवाजा खुला है. अभी तक मीटिंग चल रही है. कोच राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, सीईओ जैक लूश  मैकक्रम, डेटा और एनालिटिक्स डायरेक्‍टर जाइल्‍स लिंडसे मीटिंग में हिस्‍सा ले रहे हैं. टीम मालिक ब्रिटेन में मीटिंग कर रहे हैं. वे सब कुछ फाइनल कर रहे हैं. 

ब्रिटेन में फ्रेंचाइज की मीटिंग

सोर्स का कहना है कि ब्रिटेन में चल रही बैठक 3-4 दिन की है, जो 22 अक्‍टूबर को शुरू हुई थी. सोर्स से जब ऑक्‍शन की तारीख के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि ये 24 और 25 नवंबर को हो सकती है. सोर्स का कहना है- 

 मैंने सुना है कि 24 और 25 तारीख को रियाद में नीलामी होगी. बीसीसीआई ने अभी तक हमें आधिकारिक रूप से सूचित नहीं किया है. 

संजू सैमसन और यशस्‍वी जायसवाल राजस्‍थान के लिए पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.  रियान पराग ने भी आईपीएल 2024 में बल्‍ले से कमाल किया था. यही कारण है कि फ्रेंचाइज की रिटेंशन लिस्‍ट में ये तीनों खिलाड़ी टॉप पर होंगे. 

ये भी पढे़ं


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share