बड़ी खबर: RCB को IPL चैंपियन बनाने के बाद रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम के लिए हर फॉर्मेट में करेंगे कप्तानी

रजत पाटीदार को मध्य प्रदेश का कप्तान बनाया गया है. उन्हें हर फॉर्मेट की कप्तानी दी गई है. रजत बल्ले से भी शानदार कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल ट्रॉफी के साथ रजत पाटीदार

Story Highlights:

रजत पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है

पाटीदार को मध्य प्रदेश के लिए हर फॉर्मेट की कप्तानी मिली है

रजत पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पाटीदार को मध्य प्रदेश ने ऑल फॉर्मेट कप्तानी दी है. साल 2025-26 डोमेस्टिक सीजन के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. पाटीदार ने शुभम शर्मा को कप्तानी में रिप्लेस किया है. मध्य प्रदेश के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट चंद्रकांत पंडित ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है.

गौतम गंभीर की वजह से विराट- रोहित और अश्विन ने लिया टेस्ट रिटायरमेंट

सैयद मुश्ताक अली में सबसे पहले बने थे कप्तान

32 साल के रजत पाटीदार को सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी. ये पिछले सीजन हुआ था. इसके बाद उन्होंने आरसीबी को 18 साल बाद आईपीएल में चैंपियन बनाया और फिर चंद्रकांत पंडित ने उनसे बात की. वो मध्य प्रदेश को फाइनल में लेकर गए लेकिन अंत में टीम को मुंबई के खिलाफ हार मिली.

दलीप ट्रॉफी में टीम को बनाया चैंपियन

पाटीदार ने जब से आरसीबी को खिताब दिलाया है तब से वो कप्तानी में अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने पहली बार सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी में चैंपियन बनाया. ऐसा साल 2014-15 के बाद पहली बार हुआ है. पिछले हफ्ते उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया की भी कप्तानी की थी जिसमें इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे नाम शामिल थे.

रणजी में बल्ले से मचाया था धमाल

पाटीदार के लिए रणजी ट्रॉफी का सीजन शानदार रहा था. इस बैटर ने 11 पारी में 48.09 की औसत के साथ कुल 529 रन ठोके थे. इसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक ठोके थे. मध्य प्रदेश के लिए उस सीजन में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. पहले नंबर पर शुभम थे जिन्होंने 104.77 की औसत के साथ कुल 943 रन ठोके थे.

बता दें कि पाटीदार धमाकेदार फॉर्म में हैं. वो अब तक 7 पारी में दो शतक और तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं. इसमें उनका एक शतक दलीप ट्रॉपी में आया था जिसकी बदौलत सेंट्रल जोन ने पहली पारी में बड़ी लीड हासिल की थी. अंत में टीम ने साउथ जोन पर 6 विकेट ेस जीत हासिल की थी.

मध्य प्रदेश को अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ इंदौर में खेलना है. रणजी ट्रॉफी दो फेज में खेला जाएगा. पहला 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा. इसके बाद व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के लिए ब्रेक होगा और फिर 22 जनवरी से अगले फरवरी तक दूसरा लेग खेला जाएगा. वहीं नॉकआउट 6 से 28 तक होंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर वॉर्निंग, सेलेक्‍शन को लेकर अगरकर पर भी सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share