सचिन तेंदुलकर अयोध्‍या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद हुए इमोशनल, बोले- मेरी आने वाली पीढ़ियां...

Ram Mandir Pran Pratishtha: सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो इस ऐतिहासिक पल का हिस्‍सा बनकर काफी खुश हैं और वो अपने परिवार को भी अयोध्‍या लाना चाहते हैं

Profile

किरण सिंह

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो अपने परिवार को भी अयोध्‍या लाना चाहते हैं

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो अपने परिवार को भी अयोध्‍या लाना चाहते हैं

Highlights:

Ram Mandir Pran Pratishtha के बाद सचिन तेंदुलकर इमोशनल

Sachin Tendulkar ने कहा- सपना साकार हो गया

भगवान राम की प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के बाद महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इमोशनल हो गए. उन्‍होंने कहा कि वो परिवार को अयोध्‍या लाना चाहते है. उनके लिए ये काफी स्‍पेशल अहसास है. सोमवार को अयोध्‍या में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा की. इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम का हिस्‍सा बनने के लिए देश के तमाम सेलिब्रिटीज अयोध्‍या पहुंचे. 

 

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर भी इस कार्यक्रम का हिस्‍सा बने. उनके अलावा भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, पूर्व दिग्‍गज गेंदबाज अनिल कुंबले, भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्‍तान मिताली राज भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्‍सा बनीं. सचिन तेंदुलकर भव्‍य प्राण प्रतिष्‍ठा देखकर काफी इमोशनल हो गए. इंडिया टुडे से खास बातचीत में सचिन ने राम मंदिर को लेकर अपने दिल की बात कही. 

 

आने वाली पीढ़ियां होंगी प्रेरित

सचिन तेंदुलकर का कहना है कि आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरित होंगी. उन्‍होंने कहा कि ये बहुत ही स्‍पेशल दिन है और ये एक ऐतिहासिक दिन है. देश के लोगों का और दुनिया में जो भी इस पल की राह देख रहा था, उनका एक सबसे बड़ा सपना साकार हो गया. उन्‍होंने कहा-

 

हमारा जो कल्‍चर और आध्यात्मिक हैरिटेज है, वो आने वाली पीढ़ियों को बहुत प्रेरित करेगी.

 

भारत के दिग्‍गज खिलाड़ी ने कहा कि वो काफी खुश हैं कि वो अयोध्‍या में इस पल के गवाह बने और प्रभु जी के दर्शन हुए और वो परिवार को भी लाना चाहेंगे. सचिन तेंदुलकर ने आने वाली जनरेशन को खास मैसेज देते हुए कहा-


आइए और आर्शीवाद ले लीजिए. 

 

ये भी पढ़ें:

Inside Story : विराट कोहली ने रोहित शर्मा से कही अपने दिल की बात, फिर सुना दिया इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट से बाहर होने का फैसला

IND vs ENG: कौन हैं ऑलराउंडर विक्रांत केनी? जो इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की करेंगे कप्‍तानी

Ram Mandir: जडेजा से लेकर सचिन तेंदुलकर, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share