भारत की दो टीम इंग्लैंड के खिलाफ घर में टकराने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) से सजी एक टीम अंग्रेजों के खिलाफ 25 जनवरी से 7 मार्च के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. वहीं दूसरी भारतीय टीम 28 जनवरी से 6 फरवरी के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज में दोनों देशों की दिव्यांग टीम एक दूसरे को अहमदाबाद में चुनौती देगी.
16 सदस्यीय भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर विक्रांत केनी करेंगे. इस सीरीज का आयोजन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद कर रही है, जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का समर्थन हासिल है. जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज वसीम इकबाल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
रोहित से पहले कमाल करने पर नजर
विक्रांत केनी की अगुआई में भारत ने 2019 में टी20 दिव्यांग वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज अपने नाम की थी. उस वक्त भी भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई यादगार जीत दिलाई है. इस बार भी उनकी कोशिश रोहित शर्मा से पहले अंग्रेजों को घर में धूल चटाने की होगी. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टेस्ट टीम पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेलेगी.
टीम इंडिया: विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल (उप-कप्तान), स्वप्निल मुंघेल, शनमुगम डी, जाफर अमीन भट, राधिका प्रसाद, रवींद्र संते, योगेन्द्र बी, लोकेश मार्गाडे, माजिद आह मगरे, पवन कुमार, मो सादिक, दुव्वुरु अखिल रेड्डी, आमिर हसन, सनी, शिव शंकर जीएस.
ये भी पढ़ें: