Ranji Trophy से पहले कर्नाटक, मुंबई और हिमाचल के लिए खेले 3 खिलाड़ियों ने बदली टीम, अब इस राज्य की तरफ से खेलेंगे

Ranji Trophy 2025-26 सीजन से पहले खिलाड़ियों के टीम बदलने का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ महीनों के अंदर सात खिलाड़ी नई टीमों का हिस्सा बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

j suchith

Story Highlights:

रणजी ट्रॉफी का अगला सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होना है.

रणजी ट्रॉफी के बाद विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट होंगे.

भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन के आगाज से पहले खिलाड़ियों के टीमें बदलने का सिलसिला जारी है. करुण नायर के विदर्भ से कर्नाटक, हर्षल पटेल के हरियाणा से गुजरात और जलज सक्सेना के केरल से महाराष्ट्र जाने के बाद अब तीन खिलाड़ी एक साथ उत्तराखंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हैं. इसके तहत बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज जे सुचित, बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा और भूपेन लालवानी ने यह कदम उठाया है. तीनों 2025-26 सीजन के लिए उत्तराखंड की ओर से खेलते दिखेंगे.

IND vs PAK : एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर गंभीर के साथी ने दिया करारा जवाब, कहा - खेल और राजनीति को...

कर्नाटक से आने वाले सुचित पिछले सीजन में नगालैंड का हिस्सा थे. वहां उन्होंने छह फर्स्ट क्लास मैच खेले और 43 विकेट लिए. वह प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इससे पहले वे कर्नाटक की ओर से खेला करते थे सुचित ने अप्रैल 2014 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23 मैच में 94 विकेट लिए. सुचित आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.

कौन हैं प्रशांत चोपड़ा

 

प्रशांत चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने फरवरी 2011 में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेला था. इसके बाद वह तीनों फॉर्मेट में हिमाचल के अहम खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पिछले सीजन में सात फर्स्ट क्लास मैच में 386 रन बनाए थे. इस दौरान उत्तराखंड के खिलाफ खेली गई 171 रन की पारी भी शामिल रही. वह अभी तक 81 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और 14 शतक से 5093 रन बना चुके हैं. वहीं 103 लिस्ट ए मैचों में 4012 और 70 टी20 मैचों में 2035 रन बनाए.

लालवानी मुंबई से गए थे छत्तीसगढ़

 

भूपेन लालवानी मुंबई और छत्तीसगढ़ की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेले हैं. उन्होंने जनवरी 2020 में डेब्यू किया था. 2024-25 के सीजन से पहले वे छत्तीसगढ़ शिफ्ट हो गए. यहां उन्हें दो ही मैच खेलने का मौका मिला. वह अभी तक 16 फर्स्ट क्लास और तीन लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं.

न्यूजीलैंड का पूर्व कोच नीतीश रेड्डी की टीम का बना हिस्सा, भारत को हराकर 2021 में जीती थी WTC

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share