मुंबई इंडियंस ने जिसे समझा नाकाबिल, उसी ने रोहित व जायसवाल वाली मुंबई को ढेर करके लिया बदला, जानिए कौन है जम्मू का ये घातक गेंदबाज ?

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी मैच में रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को ढेर करने वाले जम्मू एंड कश्मीर के कौन है युधवीर सिंह चरक, जानिये उनके बारे में सब कुछ.

Profile

Shubham Pandey

युधवीर सिंह चरक

युधवीर सिंह चरक

Highlights:

रणजी ट्रॉफी में मुंबई को मिली हार

जम्मू एंड कश्मीर से चमका घातक गेंदबाज

मुंबई के झटके सात विकेट

Ranji Trophy : भारत की घरेलू रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे सितारों से सजी मुंबई की टीम को जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने 10 साल में दूसरी बार हराया. जम्मू एंड कश्मीर के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज युधवीर सिंह चरक ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता और रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को ढेर किया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है युधवीर सिंह और कैसे पांच बहनों की मदद के लिए वह क्रिकेटर बनने का सपना पूरा कर सके. 


कौन है मुंबई को ढेर करने वाले युधवीर सिंह ?


दरअसल, युधवीर सिंह का जन्म 13 सितंबर 1997 को जम्मू के रूप नगर में हुआ था. घर में पांच बहन होने के नाते युधवीर के माता-पिता चाहते थे कि बेटा पढ़ाई पर फोकस करे. लेकिन इस युवा खिलाड़ी को शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी और उनकी पांच बहनों ने मिलकर भाई के क्रिकेटर बनने में हर कदम पर मदद की. युधवीर सिंह का प्रोफेशनल क्रिकेट करियर साल 2019 में शुरू हुआ और इसके बाद आईपीएल 2020 सीजन में वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी थे. 

युधवीर का आईपीएल करियर 


युधवीर सिंह को हालांकि मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा बने और तीन मैच में तीन विकेट झटके. इसके बाद 2024 सीजन में दो मैच में एक विकेट झटका. अब आईपीएल 2025 सीजन के लिए युधवीर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन चुके हैं. 

युधवीर ने झटके सात विकेट 


युधवीर सिंह ने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में दोनों पारी मिलाकर कुल सात विकेट झटके. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी चलता किया. इसके अलावा 10 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 25 विकेट और 15 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 18 व 33 टी20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Shubman Gill century: शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में वापसी कर ठोका शतक, पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में 159 गेंदों में बनाए 100 रन

रोहित शर्मा कमबैक मैच में फ्लॉप रहने के बाद क्‍या मुंबई के लिए खेलेंगे अगला रणजी ट्रॉफी मैच?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share