चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- वो असली योद्धा था, जब मैं कोचिंग...

रवि शास्त्री ने चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें असली योद्धा बताया है और कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन सबसे यादगार था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चेतेश्वर पुजारा और रवि शास्त्री

Story Highlights:

रवि शास्त्री ने पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है

शास्त्री ने उन्हें असली योद्धा बताया है

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने 24 अगस्त को चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद उनके लिए एक स्पेशल मैसेज पोस्ट किया. इस पोस्ट में शास्त्री ने ये भी बताया कि कैसे पुजारा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान होम सीरीज और विदेश सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपना अहम योगदान दिया था. पुजारा जब खेलते थे तब शास्त्री टीम इंडिया के कोच थे. इस दौरान पुजारा को शास्त्री कई टिप्स भी दिया करते थे.

बता दें कि, 103 टेस्ट मैचों में 43.6 की औसत से 7,195 रन बनाने वाले पुजारा ने अपने करियर पर विराम लगा दिया. भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पुजारा आठवें स्थान पर हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 21,301 रन बनाए.

जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि दुनिया के इन 4 टॉप गेंदबाजों को सबसे खतरनाक मानते हैं चेतेश्वर पुजारा, रिटायरमेंट के बाद हुआ खुलासा

रवि शास्त्री का पोस्ट वायरल

शास्त्री ने रविवार दोपहर ट्वीट किया, “एक सच्चा योद्धा. मेरे कोचिंग कार्यकाल में भारत को लगातार पांच साल तक नंबर वन बनाने और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीतने में उनकी भूमिका अहम थी. वहां उनका प्रदर्शन लाजवाब था.”

शास्त्री के कोच बनने के बाद पहले टेस्ट में, अगस्त 2017 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ, पुजारा ने भारत की पहली पारी में शानदार 153 रन बनाए थे.

जैसे-जैसे नया घरेलू सीजन नजदीक आ रहा था, कई लोगों को उम्मीद थी कि पुजारा सौराष्ट्र के लिए वापसी करेंगे. लेकिन, उन्होंने इस समय अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला किया.सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने पीटीआई से कहा, “हम चाहते थे कि वह आगामी सीजन खेले, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. सौराष्ट्र और भारतीय क्रिकेट के लिए वह एक दिग्गज खिलाड़ी थे.

पत्नी पूजा का बयान भी वायरल

पुजारा की पत्‍नी पूजा ने उनके संन्‍यास को लेकर आजतक से बातचीत की. उन्‍होंने इस दौरान बताया कि क्रिकेट छोड़ने के फैसले से पहले क्‍या पुजारा को इस बात का मलाल था कि वह अभी वह और क्रिकेट खेल सकते थे. पूजा ने कहा कि इसे लेकर दुख की कोई बात नहीं है. उन्‍हें यह संन्‍यास का सही समय लगा. इसीलिए उन्‍होंने इसका ऐलान कर दिया. उन्‍होंने कहा कि, दुख की कोई बात नहीं है. उन्‍हें लगा कि यह समय सही है कि संन्‍यास का ऐलान कर दो तो उन्‍होंने सोच समझकर वह फैसला लिया. यह काफी खुश हैं.

पुजारा संन्‍यास के बाद अब ब्रॉडकास्‍टर और कमेंटेटर के रूप में क्रिकेट से जुड़े रहेंगे. उनकी दूसरी पारी पर पूजा ने कहा कि वह कमेंट्री में भी बहुत अच्‍छा कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि, वह बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अहम बात यह है कि वह इसे काफी एंजॉय कर रहे हैं. क्रिकेट उनका पैशन था और वह क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए यह कर रहे हैं और उन्‍हें इसमें काफी मजा आ रहा है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share