आर अश्विन बिग बैश लीग 2025-26 से बाहर, इस वजह से सिडनी थंडर के लिए नहीं खेल पाएंगे

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने के बाद सिडनी थंडर के साथ पूरे सीजन के लिए खेलने का फैसला किया था. वे पहले भारतीय कैप्ड पुरुष खिलाड़ी हैं जो इस लीग के लिए साइन हुए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Spin legend Ravichandran Ashwin in this frame

Spin legend Ravichandran Ashwin in this frame

Story Highlights:

रविचंद्रन अश्विन सिडनी थंडर में डेविड वॉर्नर के साथी बनते.

रविचंद्रन अश्विन के बिग बैश में खेलने को लेकर काफी उत्सुकता थी.

रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग 2025-26 (बीबीएल) से बाहर हो गए. वे सिडनी थंडर की तरफ से इस लीग में नहीं खेल पाएंगे. आर अश्विन को घुटने की सर्जरी के चलते इस लीग से बाहर होना पड़ा. अश्विन ने बताया कि वह मौका चूकने से निराश हैं. हालांकि थंडर ने कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम कर रही है और शेड्यूल बना रही है. अगर अश्विन खेलते तो इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय कैप्ड खिलाड़ी बनते. 

U19 One-Day Challenger Trophy के लिए टीमों का ऐलान, द्रविड़ के बेटे को मिली जगह

अश्विन ने कुछ महीनों पहले आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके चलते वह विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के हकदार बन गए थे. वे यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में भी खेलने वाले थे. मगर इस लीग की ऑक्शन में वे अनसॉल्ड रहे थे. इसके बाद अश्विन ने थंडर के लिए पूरा सीजन खेलने का फैसला किया था. 

अश्विन ने बीबीएल से बाहर होने पर क्या कहा

 

थंडर की ओर से जारी बयान में अश्विन के हवाले से लिखा गया है, 'मैं बीबीएल के 15वें सीजन में नहीं खेलने से निराश हूं. मेरा फोकस अब रिकवरी और मजबूती से वापसी पर है. मैं थंडर परिवार और फैंस का आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए काफी गर्मजोशी दिखाई. ट्रेंट (कॉपलैंड, थंडर के जनरल मैनेजर) और पूरे मैनेजमेंट ने मुझे पहली बातचीत से ही क्लब का हिस्सा बना लिया. अगर रिहैब और ट्रेवल प्लान सही रहा तो मैं सीजन के आखिरी पड़ाव के दौरान टीम के साथ रहूंगा और फैंस से मिलूंगा. थंडर की दोनों टीमों को सफल साल के लिए शुभकामनाएं.'

वहीं कॉपलैंड ने कह, 'सिडनी थंडर में हर कोई एश की घुटने की सर्जरी से दुखी है. इससे उसे बीबीएल 15 से बाहर होना पड़ा. हम रिकवरी के लिए शुभकामनाएं देते हैं. पहली बार जब हमने एश से बात की थी तब से उनका इस टीम के प्रति कमिटमेंट साफ था.'

वॉर्नर के साथ खेलते अश्विन

 

अश्विन का नहीं खेल पाना बीबीएल के लिए बड़ा झटका है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग और बीबीएल के हेड एलिस्टेयर डॉबसन अश्विन के साथ काफी समय से संपर्क में थे. इस भारतीय खिलाड़ी के डेविड वॉर्नर के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुकता थी. अब थंडर को अश्विन का विकल्प ढूंढ़ना होगा.

सूर्यवंशी को 14 साल की उम्र में इंडिया ए में कैसे मिली जगह, सामने आई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share